जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना फुलेरा के थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक चंद्र प्रकाश यादव और प्राइवेट दलाल हैप्पी माथुर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी के भाई के खिलाफ साइबर क्राइम शिकायत में गिरफ्तारी से बचाने और मामला रफा-दफा करने के लिए थाना फुलेरा के थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव द्वारा अपने दलाल हैप्पी माथुर (सीएलजी मेंबर एवं मोबाइल शॉप मालिक) के माध्यम से 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी.
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में और अतिरिक्त Superintendent of Police सुनील कुमार सिहाग के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक राजकुमार शर्मा की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की. टीम ने बुधवार को फुलेरा में थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव और दलाल हैप्पी माथुर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
गौरतलब है कि दलाल हैप्पी माथुर पहले ही 20 हजार रुपये की रिश्वत वसूल कर चुका था.
फिलहाल एसीबी की टीम उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
You may also like
नए उड़ान सीजन में और भी शहर जैसलमेर से जुड़ेंगे
कालासर गांव हुआ कबीरमय, कलाकारों ने भक्तिरस में डुबोया
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना को अभिषेक ने कहा 'नौकरानी', घर में घमासान लड़ाई के बीच तान्या की अमल से टूटेगी दोस्ती!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का` कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर