Next Story
Newszop

इंडिगो ने फ्लाइट में सहयात्री को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला

Send Push

नई दिल्‍ली, 02 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । देश की बजट एयरलाइन इंडिगो ने शुक्रवार को मुंबई से कोलकाता जा रहे इंडिगो की एक उड़ान में एक सह-यात्री को थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को अनिश्चित काल के लिए अपनी सभी उड़ानों से प्रतिबंधित कर दिया है।

इंडिगो ने शनिवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी बयान में कहा, उचित जांच के बाद उपद्रवी यात्री से जुड़ी घटना की औपचारिक सूचना संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए दे दी गई है। इस घटना के एक दिन बाद जारी बयान में एयरलाइन ने कहा कि उड़ान के दौरान इस तरह के उपद्रवी व्यवहार को हतोत्साहित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, नियामक प्रावधानों के अनुसार उस व्यक्ति को इंडिगो की किसी भी उड़ान से निलंबित कर दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि हमें अपनी एक उड़ान में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है। ऐसा अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है, हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। हमारे चालक दल ने स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार कार्य किया। घटना के बाद संबंधित यात्री की पहचान अभद्र व्यक्ति के रूप में की गई और आगमन पर उसे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया।

एयरलाइन ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि आपके निरंतर विश्वास के लिए धन्यवाद। इंडिगो ने कहा है कि हम अपनी सभी उड़ानों में एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उल्‍लेखनीय है कि मुंबई से कोलकाता जा रहे इंडिगो एयरलाइन की एक उड़ान में कथित तौर पर बिना किसी उकसावे के यात्री ने एक अन्य व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। यात्रा के दौरान जिस व्यक्ति को थप्पड़ मारा गया, उसकी पहचान हुसैन अहमद मजूमदार के रूप में हुई है। इस घटना के तुरंत बाद उसके साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हो गया। इसमें दिखाया गया है कि जब आरोपित यात्री ने मजूमदार को थप्पड़ मारा, तो फ्लाइट अटेंडेंट उसे उसकी सीट तक ले जा रहे थे। आरोपित ने कथित तौर पर अपने सह-यात्री, असम के कछार निवासी एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा था, जिसे उड़ान में कथित तौर पर घबराहट का दौरा पड़ रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now