सिलीगुड़ी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . छठ पूजा की शुरुआत Saturday से नहाय-खाय के साथ से शुरू हो गई है. Monday को संध्या अर्घ्य है. इससे पहले सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महानंदा स्थित लालमोहन मौलिक घाट पहुंचे. उन्होंने नदी के घाटों का बैरिकों से जायजा लिया. उनके साथ सिलीगुड़ी के एसडीओ भी थे.
दरअसल, महानंदा नदी के दोनों किनारों पर स्थित घाटों पर सकड़ों की संख्या में छठव्रती पूजा करते है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घाटों के निर्माण का काम शुरू हो गया है.
इस बीच, प्रशासन ने नदी में जहां बहुत अधिक पानी है, उसे रेड ज़ोन घोषित कर दिया है. जहां पूजा करने की अनुमति नहीं होगी. इस दिन कई छठ व्रतियों ने मेयर और एसडीओ से इस मामले पर बात की.
इस दौरान मेयर गौतम देव ने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए कई कदम उठाए गए है. महानंदा स्थित लालमोहन मौलिक घाट में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. लोक आस्था के इस महापर्व में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए इस वर्ष सिविल डिफेंस के जवान को भी मौजूद रखा जाएगा. इसके अलावा नदी पर स्पीड बोट भी तैयार रखी जाएगी.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

गोविंदा के बेटे यशवर्धन की अहान पांडे से हुई तुलना, बहन टीना ने कहा 'ऐसा मत करो'

Thyroid Warning: अगर झड़ रहे हैं बाल, तो अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे

तो इसलिए महाभारत युद्ध के एक भी योद्धा का शव नहीं` मिला आज तक

कैट का बड़ा आरोप, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स कंपनियां नियमों का कर रहीं उल्लंघन

पेट ठीक नहीं है? ये 6 बीमारियाँ दे सकती हैं संकेत, समय रहते पहचानें




