श्रीनगर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुलमर्ग, गुरेज और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों सहित कश्मीर के ऊंचे इलाकों में इस सप्ताह मौसम की पहली बर्फबारी हुई है जिससे घाटी में सर्दियों का आगमन जल्दी हो गया है.
गुलमर्ग के अफ़रवत, अनंतनाग के सिंथन टॉप, ज़ोजिला दर्रा, गुमरी, मिनीमर्ग और बांदीपोरा ज़िले में गुरेज घाटी के प्रवेश द्वार राजदान टॉप जैसे कई ऊँचाई वाले इलाकों में ताज़ा बर्फबारी हुई. राजदान टॉप पर Monday सुबह से ही हल्की बर्फबारी शुरू हो गई जिससे ऊपरी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालाँकि अधिकारियों ने कहा कि बांदीपोरा गुरेज मार्ग पर यातायात खुला है.
मौसम अधिकारियों ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 से 7 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में और बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि उत्तरी और दक्षिणी कश्मीर के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई.
मौसम में आए इस नए बदलाव से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में खुशी की लहर है जो इसे सर्दियों के आगमन का पहला संकेत मान रहे हैं. हालाँकि अधिकारियों ने यात्रियों को खासकर ऊँचे इलाकों में सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि तापमान में गिरावट जारी है और सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं.
वहीं दूसरी ओर जम्मू संभाग के ज्यादातर इलाकों को देर रात से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल
Cough Syrup Controversy: गहलोत ने मानी लापरवाही बोले- गलती हमारी सरकार से हुई, लेकिन जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा
35 सालों से पेट में था बच्चा,` मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
सिनेजीवन: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका और गुरु रंधावा का नया गाना 'पैन इंडिया' रिलीज, 'पार्टी एंथम' ने मचाई धूम
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग