मुरादाबाद, 21 अप्रैल . 29 वर्ष पूर्व मुरादाबाद में रेलवे लाइन पर बना क्षतिग्रस्त कपूर कंपनी पुल टूटना शुरू हो गया है. इस पुल पर पैदल व दोपहिया वाहन के माध्यम से 3 लाख से अधिक की आबादी प्रतिदिन गुजरती थी. इसके बराबर में नया पुल बनाया जा रहा है, नए पुल के गार्डर रखे जाने हेतु इसको तोड़ना आवश्यक था. इसी वजह से दो दिन पूर्व कपूर कंपनी पुल से यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया है.
मुरादाबाद का कपूर कंपनी पुल से लाइनपार व आस पास के क्षेत्रों की 3 लाख से अधिक की आबादी प्रतिदिन गुजरती है. कई दशक पहले पुराना पुल दशहरे पर मची भगदड़ से टूट गया था. इस हादसे में कई जानें भी गई थीं. इसके बाद 1996 में रेलवे ने कपूर कंपनी पर दूसरा पुल तैयार किया. तीन वर्ष पूर्व रेलवे अधिकारियों की टीम के सर्वे के दौरान पुल के जर्जर होने की बात समाने आई. पुल के विशेषज्ञों ने इसे खतरनाक माना इस रिपोर्ट के आधार पर रेलवे ने 4 दिसंबर 2022 से पुल को दोपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था. जिसके कारण लाइनपार और आस पास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कपूर कंपनी के पुराने पुल के बराबर में नया पुल बनाया जा रहा है. जिसके लिए 19 अप्रैल से इस पुल पर यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि कपूर कंपनी पुल के यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में लोको पुल 1447 ए और डबल फाटक पुल 1142 ए को उपयोग में लाया जाएगा. कपूर कंपनी के नए पुल बनने में लगभग तीन माह का समय लगेगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
हिंदू धर्म में क्या होती है अपराध की सबसे बड़ी सजा? अपराध, अन्याय या अपमान की आग में जलने वालों संग होता है ऐसा कि ⤙
मांस से भी कई गुना शक्तिशाली है ये चीज, सिर्फ 1 हफ्ते भर सेवन करने से शरीर हो जाएगा फौलादी
Tourist Places Closed In J&K: जम्मू-कश्मीर में 48 टूरिस्ट प्लेस बंद किए गए, पहलगाम आतंकी हमले के बाद उमर अब्दुल्ला सरकार का फैसला
1500 वर्ष पुरानी बौध मूर्ति का रहस्य: वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मोहम्मद मुजाहिद का दर्दनाक अनुभव: धोखे से लिंग परिवर्तन का शिकार