जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran). साइबर अपराध पर सख्ती से कार्रवाई करते हुए साइबर Police Station बारां ने एक महिला डॉक्टर से 11.12 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को शिकायत दर्ज होने के सिर्फ सात दिन में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने टेलीग्राम ऐप पर टास्क और डिजिटल करेंसी में निवेश का झांसा देकर यह धोखाधड़ी की थी.
यह कार्रवाई जिला Superintendent of Police अभिषेक अंदासु के निर्देशन में की गई. पुलिस ने आरोपी विक्रम मीणा पुत्र श्रीकृष्ण मीणा (26) निवासी मांडेता थाना जीणमाता, जिला सीकर को गिरफ्तार किया है.
एसपी अभिषेक अंदासु ने बताया कि पीड़ित महिला डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार 25 सितंबर को उसे शिवानी तिवारी नामक प्रोफाइल से टेलीग्राम पर संदेश प्राप्त हुआ. उसने खुद को कॉइनबेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एचआर बताकर पार्ट-टाइम बिजनेस टास्क का ऑफर दिया.
शुरुआत में रेस्टोरेंट रिव्यू टास्क पूरा करने पर आरोपी ने ₹150 भेजकर पीड़िता का विश्वास जीता. इसके बाद उसे “VIP 306 Coin Task Release Group” और “Data Click Task 15000” जैसे फर्जी ग्रुपों में शामिल कर लिया गया. धीरे-धीरे निवेश के नाम पर आरोपी ने पीड़िता से ₹11,12,040 रुपये ऐंठ लिए.
जब पीड़िता ने राशि निकालने का प्रयास किया, तो निकासी नहीं हुई और उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने अपने पिता के साथ 1 अक्टूबर को साइबर थाना बारां में रिपोर्ट दर्ज कराई.
अतिरिक्त Superintendent of Police राजेश चौधरी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक अशोक चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. बैंक खातों और डिजिटल ट्रांजेक्शन के तकनीकी विश्लेषण में पता चला कि ठगी की राशि सीकर जिले से निकाली गई थी.
टीम ने सीसीटीवी फुटेज और बैंक रिकॉर्ड के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खाते में ठगी की राशि में से ₹2 लाख जमा मिले, जिन्हें उसने चेक के माध्यम से निकालकर अपने अन्य सहयोगियों को सौंप दिया था.
You may also like
साइबर अपराधियों ने एपीके फाइल से मोबाइल हैक कर खाते से निकाली 2.70 लाख की रकम
जबलपुरः वीयू-वीआईपीएम वार्षिक अधिवेशन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 का भव्य शुभारंभ
भारत-रुस के संयुक्त सैन्य अभ्यास इंद्र की भव्य शुरुआत, आतंकवाद-रोधी अभियानों पर रहेगा मुख्य फोकस
(अपडेट) मप्र में कप सिरफ से पीड़ित दो और बच्चों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 21 हुई
Sidra Nawaz की बिजली जैसी स्टंपिंग ने चौंकाया सबको, Kim Garth को किया पलभर में पवेलियन रवाना; देखिए VIDEO