Prayagraj,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री का प्रेरणादायक मार्गदर्शन सदैव नई ऊर्जा प्रदान करता है, जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण के कार्य में निरंतर जुटे रहने की प्रेरणा देता है. यह बात sunday को Prayagraj शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कीडगंज मंडल में बूथ संख्या 220 पर छीतपुर, निकट हनुमान मन्दिर के पास (एम.जी. मार्ग) पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद Uttar Pradesh सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कही.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात में छठ पर्व को संस्कृति, प्रकृति और समाज की एकता का पवित्र प्रतीक बताया — जो लोक आस्था, मातृशक्ति और स्वच्छता का अनूठा संगम है. प्रधानमंत्री ने मन की बात संवाद के जरिए प्रत्येक नागरिक से ‘विकसित भारत’ के संकल्प को अपना व्यक्तिगत दायित्व बनाने का आह्वान किया. उनके प्रेरणादायी शब्दों में राष्ट्र की ऊर्जा, आत्मविश्वास और उज्जवल भविष्य की झलक स्पष्ट दिखाई दी. प्रधानमंत्री ने आगामी 31 अक्टूबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली रन फार युनिटी में समाज के हर वर्ग से जुड़ने का आह्वान किया.
मंत्री नन्दी ने कहा कि मन की बात’ ने करोड़ों Indian ों को अपने कार्य और सोच में सुधार लाने, समाज सेवा से जुड़ने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया है.
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल भंवरा, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल कुमार केसरवानी झल्लर, पार्षद आकाश सोनकर, उपेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष कबीर जायसवाल, बूथ अध्यक्ष गौतम घोष, सेक्टर संयोजक पवन दुबे, मनोज गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

प्रिया सचदेव ने संभाला पति संजय कपूर का बिजनेस एंपायर, 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद के बीच पहुंचीं कंपनी

वाराणसी में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, डॉगी को पॉटी कराने पर जुर्माना, घर में 24 घंटे से ज्यादा कूड़ा तो भी पेनाल्टी

दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का दूसरा ट्रायल पूरा, प्रदूषण पर लगाम लगाने की तैयारी पूरी

रोहित-विराट से पहले इस खिलाड़ी ने देखा 2027 वर्ल्ड कप ख्वाब... पिछले 2 साल से हैं टीम इंडिया से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ पचास ठोककर Reeza Hendricks ने तोड़ा David Miller का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर-1





