फिल्म ‘फुले’ को लेकर अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समुदाय को लेकर दिए गए बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. सोशल मीडिया पर एक उपयोगकर्ता को जवाब देते हुए उनकी टिप्पणी को आपत्तिजनक माना गया और इसके चलते उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि अनुराग कश्यप के परिवार को भी धमकियां मिलने लगीं. इसके बाद निर्देशक ने एक व्यंग्यात्मक पोस्ट के जरिए माफी मांगी, लेकिन वह माफी भी कई लोगों को संतोषजनक नहीं लगी. अब, हालात को देखते हुए अनुराग कश्यप ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ब्राह्मण समुदाय से दिल से माफी मांगी है.
अनुराग कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा, मैं गुस्से में किसी को जवाब देते हुए अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा-भला कह दिया. इस समाज के कई लोग मेरे जीवन में थे, हैं और उन्होंने मेरे जीवन में बहुत योगदान दिया है. आज मेरी वजह से वे सभी आहत हुए हैं. मेरे परिवार को भी मेरी वजह से दुख पहुंचा है. मैं जिन बुद्धिजीवियों का सम्मान करता हूं, वे सभी मेरे गुस्से में बोलने के तरीके से आहत हुए हैं. इस तरह बोलकर मैंने अपने ही मूल विषय को भटका दिया है. मैं इस समाज से ईमानदारी से माफी मांगता हूं, जिनसे मेरा यह कहने का बिल्कुल भी मतलब नहीं था, लेकिन मैंने किसी के बुरे कमेंट का जवाब देते हुए गुस्से में यह लिख दिया. मैं अपने सभी दोस्तों, अपने परिवार और समाज से इस तरह की बात और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगता हूं. आगे ऐसा न हो उस पर काम करूंगा ताकि ऐसा दोबारा न हो. मैं अपने गुस्से पर काम करूंगा. और अगर मुझे किसी विषय पर बोलना पड़ा तो मैं सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा. मुझे उम्मीद है कि आप मुझे माफ कर देंगे. उन्होंने इस पोस्ट को आत्मनिरीक्षण शीर्षक के साथ शेयर किया.
ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई थी. इसके कारण विवाद पैदा हो गया और फिल्म की रिलीज की तारीख टाल दी गई. सेंसर बोर्ड ने इनमें से कुछ दृश्यों को काट भी दिया. पहले यह फिल्म महात्मा फुले की जयंती 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. अब यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म ‘फुले’ का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है. फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा मुख्य भूमिका में हैं.—————————-
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
दिल्ली: CJI पर टिप्पणी को लेकर यूथ कांग्रेस का BJP सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, बर्खास्त करने की मांग
UP Marriage Scheme: बेटियों की शादी पर मिलेगा 51 हजार रुपये, जानें पूरी जानकारी
Uttar Pradesh:कानपुर में झकरकटी बस अड्डे का नया अवतार: तीन साल तक रहेगा बंद
SM Trends: 22 अप्रैल के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
मौत को मात देता है भोलेनाथ का ये मंत्र, महाशिवरात्रि पर जपें शिवजी के 5 चमत्कारी मंत्र..! ι