Next Story
Newszop

यूथ मैराथन: मुख्यमंत्री ने स्वयं दौड़ लगाकर युवाओं का बढ़ाया हौसला

Send Push

image

-सिरसा के डबवाली में यूथ मैराथन का आयोजन

सिरसा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत रविवार को सिरसा के डबवाली में यूथ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में भारी संख्या में क्षेत्र के नागरिकों विशेषकर युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्यमंत्री ने स्वयं भी यूथ मैराथन में दौड़ लगाकर युवाओं को प्रोत्साहित किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो समाज को खोखला करने के साथ-साथ हमारे भविष्य को भी निगल जाती है। मां-बाप के सपने बिखर जाते हैं। इसलिए नशे का जड़-मूल से नाश करने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार ने नशा मुक्त अभियान को जन आंदोलन बनाया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट जैसा महत्वाकांक्षी अभियान चलाया गया है, वहीं हरियाणा में भी राहगिरी, साइक्लोथॉन, मैराथन तथा धाकड़ जैसे अनूठे कार्यक्रम शुरू करके नशे पर कड़ा प्रहार किया है।

हरियाणा उदय कार्यक्रम अब तक का सबसे बड़ा आउटरीच कार्यक्रम है। युवाओं के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए अब तक प्रदेश भर में 2482 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इन कार्यक्रमों में 16 लाख 50 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी की है। नशे के जड़ से खात्मे के लिए जिला रेंज और राज्य स्तर पर एंटी नारकोटिक्स सेल के माध्यम से बड़े नशा सप्लायरों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशे की जद में आ चुके युवाओं को नशे की लत से निजात दिलाने के लिए कई कार्यक्रम शुरु किए गए हैं। प्रदेश में 162 नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भी नशा मुक्ति वार्ड स्थापित किए गए हैं, इसके अलावा 13 जिलों के नागरिक अस्पतालों में नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी प्रयासों के फलस्वरूप अभी तक 3350 गांव और शहरों के 876 वार्ड को नशा मुक्त घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उपस्थित जनसमूह को ड्रग फ्री हरियाणा की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान यूथ मैराथन में क्षेत्र के 35 से अधिक सरपंचों ने भी भागीदारी की और मुख्यमंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान देसी रॉक स्टार के नाम से मशहूर गायक एमडी तथा सुभाष फौजी ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से नशे की बुराई के बारे में युवाओं को जागरूक किया। केएल थियेटर द्वारा नशा एक अभिशाप विषय पर नाटक की प्रस्तुति दी गई। इसी प्रकार से स्कूली बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्यमंत्री ने यूथ मैराथन के विजेताओं को मेडल, सर्टिफिकेट व चेक देकर सम्मानित किया। 21.1 किलोमीटर स्पर्धा के प्रथम विजेता को प्रथम पुरस्कार के रुप में 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार के रुप में 37 हजार 500 तथा तृतीय पुरस्कार के रुप में 25 हजार रुपये के चेक प्रदान किए। इसी तरह 10 किलोमीटर स्पर्धा में प्रथम विजेता को 25 हजार, द्वितीय को 15 हजार तथा तृतीय को 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। महिला और पुरुष वर्ग में यह समान राशि अलग-अलग प्रदान की की गई। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक पंकज नैन, अतिरिक्त उपायुक्त विरेंद्र सहरावत, पुलिस अधीक्षक निकिता खट्टïर, एसडीएम डबवाली अर्पित संगल, एसडीएम कालांवाली मोहित कुमार, डीएफएससी मुकेश कुमार, जिला राजस्व अधिकारी संजय कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Loving Newspoint? Download the app now