पौड़ी गढ़वाल, 18 अप्रैल . पौड़ी जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के नशे वाहन चलाने व यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जिले में 13 वाहन चालक शराब के नशे मिले, जिनके वाहनों को पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 194 वाहन चालकों का चालान किया गया.
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर यातायात कोटद्वार ने चार, कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने तीन, लक्ष्मणझूला ने दो, पौड़ी,लैंसडाैन,श्रीनगर व यातायात श्रीनगर की पुलिस ने एक- एक वाहन को सीज किया है. बताया कि चालकों के डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति की कार्रवाई की है. इसके अलावा चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 194 चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
12वीं की टॉपर अनुष्का राणा ने कहा, 'कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव'
सीएमजी का मलेशियाई प्रधानमंत्री से विशेष साक्षात्कार
ओडिशा : नवीन पटनायक 9वीं बार चुने गए बीजेडी के अध्यक्ष, पार्टी नेताओं ने दी बधाई
डीसी के खिलाफ चार विकेट चटकाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा,'आज मैंने अपनी यॉर्कर पर भरोसा किया और यह बढ़िया रहा'
मकोका मामले में नरेश बाल्यान को राहत नहीं, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत