Next Story
Newszop

विंध्य कॉरिडोर से तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं में व्यापक बदलाव : डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

Send Push

मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने शनिवार को विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ दर्शन-पूजन किया। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित पं. धीरज मिश्र ने उनका पूजन-अर्चन संपन्न कराया।

दर्शन के बाद डॉ. अग्निहोत्री ने कहा कि विंध्य कॉरिडोर के निर्माण से तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं में व्यापक बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि शक्ति पीठों में मां विंध्यवासिनी धाम का विशेष महत्व है। एक ओर मां गंगा और दूसरी ओर विंध्य पर्वत श्रृंखला इस धाम को और अधिक सुरम्य बनाती है। यहां काली खोह और अष्टभुजा देवी धाम भी स्थित हैं, जो मिलकर आध्यात्मिक त्रिकोण का निर्माण करते हैं। साधना की दृष्टि से यह सिद्ध क्षेत्र है, जहां विशेषकर नवदुर्गा की अवधि में साधक विशेष अनुष्ठान करते हैं और देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

उन्होंने बताया कि धाम को नव्य और भव्य स्वरूप देने के लिए वर्ष 2021 में कॉरिडोर का निर्माण शुरू किया गया था। इसके तहत गलियों का कायाकल्प, चार प्रमुख मार्गों पर प्रवेश द्वार और मुख्य मंदिर के चारों ओर पचास फीट चौड़ा परिक्रमा पथ का निर्माण किया गया है। परिक्रमा पथ का कार्य पूरा हो चुका है।

साथ ही काली खोह, अष्टभुजा मंदिर और त्रिकोण मार्ग के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इन कार्यों के पूर्ण होने के बाद पूरा त्रिकोण तीर्थ क्षेत्र श्रद्धालुओं के लिए अधिक सुविधा संपन्न और आकर्षक रूप में विकसित होगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now