उत्तरकाशी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते गंगोत्री हाईवे तीन दिन से बंद है। इससे आवश्यक जरूरी खाद्यान्न जैसे जुड़े दूध, सब्जी, ईंधन व समाचारपत्रों के वाहन भी दिनभर फंसे रहे। कई इलाकों में बार-बार भूस्खलन से हाईवे पर यातायात बहाल करने में परेशानी आ रही हैं। अब
बड़ी मशीनाें से कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य में बीआरओ की लापरवाही भी देखने को मिली है।
दरअसल, शनिवार रात से हुई मूसलाधार बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी, रतूड़ीसेरा, नेताला आदि स्थानों पर भूस्खलन हुआ था। सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा आने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना तत्काल बीआरओ को दी। सूचना पर बीआरओ की ओर से अन्य स्थानों पर तो हाईवे को मशीनों की मदद से मशक्कत कर बहाल कर दिया, लेकिन देर शाम तक नालूपानी पर बाधित हाईवे को नहीं खोला जा सका। शनिवार सुबह एक बार दिन में दोबारा भारी बोल्डर ऊपर से आ गए और राह रोक दी। यहां शुरू में छोटी मशीन हाईवे खोलने के लिए भेजी गई, जिसके ऑपरेटर ने दोपहर बाद हाथ खड़े कर दिए। शाम को बड़ी मशीन भेजी गई, जिससे देर शाम तक भी हाईवे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि खबर लिखने तक इसमें सफलता नहीं मिल पाई है।
चड़ेती-भटवाड़ी के बीच भी हाईवे बंद
भटवाड़ी-चड़ेती के बीच भी भूस्खलन से भी गंगोत्री हाईवे बंद है। यहां भूस्खलन के चलते हाईवे पर दलदल जैसी स्थिति बन गई है। दोपहिया वाहन किसी तरह जान जोखिम में डालकर आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, पापड़गाड से आगे भी हाईवे पर दरारें पड़ने व भू-घंसाव की सूचना है, जिससे भटवाड़ी से गंगनानी के बीच गंगोत्री हाईवे पर फिर संकट उत्पन्न हो गया।
—————
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
व्हाइट हाउस में उच्चस्तरीय वार्ता: ट्रंप बोले “युद्ध समाप्त करने की संभावना”, जेलेंस्की ने दिया समर्थन
Rahul Sipligunj ने की अपनी मंगेतर Harinya Reddy से सगाई
Surat Diamond Theft: 3 दिन की छुट्टी में 25 करोड़ के हीरे चोरी, सूरत की हीरा कंपनी की पॉलिशिंग यूनिट में मचा हड़कंप
मेष राशिफल 19 अगस्त 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Crime in Rajasthan: लाली- लिपिस्टक लगाकर बैठा था इनामी बदमाश, ऐसे चढ़ गया पुलिस ने हत्थे