उज्जैन, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली पर्व से पूर्व मंगलवार को सिद्धि योग में प्रारंभ हुए गुरु पुष्य नक्षत्र ने शहर के बाजारों में रौनक ला दी. शुभ मुहूर्त का लाभ लेने के लिए सुबह से ही लोग खरीदारी के लिए बाजारों की ओर उमड़ पड़े. हालांकि सुबह कुछ समय तक सन्नाटा रहा, लेकिन दोपहर बाद बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी और हर ओर उल्लास का माहौल नजर आया. गुरु पुष्य नक्षत्र का यह योग बुधवार दोपहर तक रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, गुरु पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ माना जाता है और इस दिन की गई खरीदारी दीर्घकालिक समृद्धि का प्रतीक होती है. यही कारण रहा कि इस नक्षत्र के साथ ही दीपावली पर्व की शुरुआत का उत्साह शहरभर में दिखाई दिया.
Monday रात से सजे बाजार, मंगलवार को उमड़ी भीड़
दीपावली पर्व के आगमन से पहले ही Monday शाम से शहर के प्रमुख बाजार, सराफा बाजार, पटनी बाजार, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और वाहन बाजार दीपों की रोशनी और सजावट से जगमगाने लगे थे. मंगलवार सुबह जैसे ही दुकानें खुलीं, लोग खरीदारी के लिए पहुंचने लगे. दुकानदारों ने बताया कि दोपहर तक ग्राहकों की संख्या कई गुना बढ़ गई और बाजारों में भारी रौनक रही.
सराफा और बर्तन बाजार में खरीदारी का उत्साह
पुष्य नक्षत्र के शुभ योग में सोना-चांदी की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इस अवसर पर लखेरवाड़ी स्थित सराफा बाजार और शहर के अन्य ज्वेलरी शोरूम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. चांदी के भाव इस बार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बावजूद ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. सोने की कीमतों में भी तेजी के बावजूद लोगों ने आभूषण खरीदे. इसके साथ ही पटनी बाजार क्षेत्र में भी बर्तनों की दुकानों पर जमकर खरीदी हुई. लोगों ने पीतल और तांबे के बर्तन खरीदे, वहीं कई परिवारों ने दीपावली पूजन के लिए नए दीये और पूजा सामग्री भी ली.
बहीखातों का बाजार भी रहा आकर्षण का केंद्र
व्यापारी वर्ग के लिए पुष्य नक्षत्र और दीपावली का समय बहीखातों के नवीनीकरण का पर्व माना जाता है. इस परंपरा को निभाने के लिए गोपाल मंदिर क्षेत्र में विशेष बहीखाता बाजार सजा हुआ था. सुबह से ही व्यापारियों ने यहां पहुंचकर नए बहीखाते खरीदे और शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना की.
महिलाओं की भी रही सक्रिय भागीदारी
शहर के शहीद पार्क और छत्री चौक क्षेत्र में लगी सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई. महिलाओं ने घर की सजावट के लिए सजावटी सामान, रंगोली के रंग, दीपक, और तोरण खरीदे. गोपाल मंदिर क्षेत्र में मिट्टी के दीपों और पूजन सामग्री की दुकानों पर भी ग्राहकों का तांता लगा रहा.
वाहन बाजार में भी रही रौनक
इस शुभ अवसर पर युवाओं में नई मोटरसाइकिलों की खरीदारी का रुझान देखने को मिला, जबकि महिलाओं ने स्कूटी बुकिंग में दिलचस्पी दिखाई. शहर के वाहन बाजारों में आकर्षक ऑफर और नई मॉडलों के प्रदर्शन ने ग्राहकों को आकर्षित किया. कई लोगों ने धनतेरस और दीपावली के दिन वाहन डिलीवरी के लिए पहले से बुकिंग करा ली है.
दीपावली की शुरुआत गुरु पुष्य नक्षत्र से
उल्लेखनीय है कि पुष्य नक्षत्र को धन, वैभव और समृद्धि का सूचक माना जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, जब पुष्य नक्षत्र गुरुवार या sunday को पड़ता है, तो यह “गुरु पुष्य योग” कहलाता है और अत्यंत शुभ होता है. इस बार यह योग दीपावली से ठीक पहले बना है, जिससे बाजारों में आर्थिक गतिविधियों की नई ऊर्जा देखने को मिली है. व्यापारियों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार ग्राहकों की संख्या और बिक्री दोनों में वृद्धि दर्ज की गई है. मंगलवार से शुरू हुई खरीदारी की रौनक अब धनतेरस और दीपावली पूर्व संध्या तक जारी रहने की संभावना है. व्यापारी वर्ग को उम्मीद है कि इस बार त्योहारों की बिक्री पिछले वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
रोहित शर्मा की जगह लेने वाले बल्लेबाज ने खुद को किया साबित, टेस्ट रैंकिंग में मारी लंबी छलांग, टॉप 5 में इकलौता भारतीय
RPSC Vacancy 2025: राजस्थान में अधिकारी बनने का मौका, नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, देखें योग्यता
आर्चरी प्रीमियर लीग : भारतीय तीरंदाजी में एक नया अध्याय
हमास की कैद से छूटे इजरायली बंधक ने बताई आपबीती
समुद्र शक्ति 2025 : भारत-इंडोनेशियाई नौसेना का समुद्र और हवा में युद्धाभ्यास