Next Story
Newszop

हरियाणा में शुरू हाेगी लाडो सखी योजना और डिजिटल लर्निंग इकोसिस्टम, मुख्यमंत्री ने तीज पर किया ऐलान

Send Push

image

-मुख्यमंत्री ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 131 सांस्कृतिक केंद्रों का उद्घाटन

चंडीगढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को तीज के अवसर पर अंबाला में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। उन्हाेंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और अधिक गति देने के लिए ‘लाडो सखी’ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए ‘लाडो सखी’ को लगाया जाएगा। यह ‘लाडो सखी’ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर व ए.एन.एम. बहनें गर्भवती महिलाओं की प्रसव के दौरान देखभाल करेगी। इस योजना के तहत बेटी पैदा होने पर हर ‘लाडो सखी’ को एक हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ियों में ‘बढ़ते कदम: डिजिटल बाल कार्यक्रम’ शुरू करने की घोषणा की। यह कार्यक्रम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की नन्हे बच्चों की देखभाल और शिक्षा में मदद करेगा। सरकार की नई पहलों से हरियाणा में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स 50 प्रतिशत हो गए हैं। इस गति में और तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री ने आज कुछ और नई पहलों की घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टार्टअप्स नीति में 50 प्रतिशत लाभार्थी महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स होंगे। छोटी उम्र में ही उद्यमशीलता में रुचि को बढाने के लिए छात्राओं को 10 हजार ‘डु-इट-योअर सेल्फ’ किट वितरित की जाएंगी। हाथ से बनाई जाने वाली चीजों, जैसे कि पारंपरिक कपड़ा, पर्यावरण के अनुकूल ग्रामीण शिल्प, आयुर्वेद आधारित हैल्थ एंड वैलनेस, देसी खाद्य उत्पादों आदि में बनाने में लगे महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स की सहायता के लिए एक योजना शुरू की जाएगी।

इसमें 50 हजार से 1 लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार, नीति आयोग के सहयोग से, महिला उद्यमिता मंच का ‘हरियाणा स्टेट चैप्टर’ शुरू करेगी ताकि राज्य की महिला उद्यमियों को 700 से अधिक सलाहकारों के नेटवर्क से व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिले, क्षेत्र-विशेष का प्रशिक्षण मिले और वित्त पोषण, बाजार तक पहुंच व इनक्यूबेशन के लिए सहायता मिल सके। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि नई औद्योगिक और क्षेत्रीय नीतियों के तहत हरियाणा सरकार राज्य में महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा की महिलाओं को रोजगार देने वाली इकाइयों को अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करेगी। इसके अलावा, राज्य की महिला उद्यमियों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक खरीद मानदंडों में छूट प्रदान करेगी।

प्रदेशभर में 131 महिला सांस्कृतिक केन्द्रों का किया उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेशभर में 131 महिला सांस्कृतिक केन्द्रों का उद्घाटन किया। इन केंद्रों में महिलाएं भजन, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों को जुलाई, 2025 तक की 14 करोड़ 26 लाख रुपये की रिवॉल्विंग फंड और सामुदायिक निवेश की राशि के चेक भी प्रदान किए। इनके अलावा, छ: जिलों के ‘रूरल मार्ट्स’ की चाबियां भी संबंधित स्वयं सहायता समूहों को सौंपी गई। इसके अलावा, हस्तशिल्प में श्रेष्ठ काम करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इसमें राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार के लिए 3 लाख रुपये, उत्कृष्ट महिला शिल्पकार पुरस्कार के लिए भी 3 लाख रुपये की राशि दी गई है। इसके अलावा, 51-51 हजार रुपये के 12 सांत्वना पुरस्कार दिये गये हैं।

परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने राज्य सरकार की विकास प्रतिबद्धताओं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने आज अंबाला के लिए विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। अपने उद्बोधन में विज ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके साथ 1996 से 2000 तक काम करने का अवसर उन्हें मिला।

समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि तीज का उत्सव महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्प लेने का अवसर है। आज हम यह प्रण लेते हैं कि हर बेटी को सम्मान, हर माँ को सुरक्षा और हर बच्चे को अवसर देना हमारी प्राथमिकता रहेगी। जब 2015 में यह योजना शुरू हुई, उस समय हरियाणा में लिंगानुपात की स्थिति चिंताजनक थी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now