– विदिशा में हर गली हर मैदान खेले सारा हिंदुस्तान की थीम पर निकाली गई रैली में केंद्रीय मंत्री ने चलाई साइकिल
विदिशा, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय किसान कल्याण तथा कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान विदिशा में नागरिकों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हम सभी को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की आवश्यकता है। यदि हम देश में निर्मित वस्तुओं को खरीदेंगे तो देश के लोगों को रोजगार मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान शनिवार को विदिशा में मेजर ध्यानचंद की 120वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान पर हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान की थीम पर एसएटीआई विदिशा से आयोजित साइकिल रैली में शामिल हुए। उन्होंने स्वयं एसएटीआई परिसर से स्वामी विवेकानंद तिराहे तक साइकिल चलाकर खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर फिट रहने का संदेश दिया। केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान एसएटीआई से साइकिल चलाते हुए नगर के नीमताल, बस स्टैंड से होते हुए स्वामी विवेकानंद चौराहा पहुंचे। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और स्कूली बच्चों ने भी इस रैली में साइकिल चलाई।
इसके पहले केंद्रीय मंत्री चौहान ने एसएटीआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि फिट वही रहते हैं जो हिट रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी देश को फिटनेस का मंत्र दिया है। केन्द्रीय मंत्री चौहान ने बच्चों और बड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि फिट रहने के लिए तेल से निर्मित चीजों को ना खाएं शरीर को स्वस्थ बनाए रखें, इसके लिए खेल गतिविधियों में हिस्सा भी लें।
उन्होंने इस दौरान बताया कि अब विदिशा संसदीय क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें पूरे संसदीय क्षेत्र की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए पहले गांव-गांव के खिलाड़ियों के मध्य मुकाबला होगा जो टीम जीतेंगी, वह तहसील स्तर पर पार्टिसिपेट करेंगी और तहसील स्तर पर जीतने वाली टीमें जिला स्तर पर खेल गतिविधियों में हिस्सा लेंगी।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र की सभी आठ विधानसभाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, जिसमें चार प्रतियोगिताएं क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो और कुश्ती प्रतियोगिता शामिल होगी। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर भी विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अद्भुत जादूगर थे, हॉकी के खेल में उन्होंने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।
मेजर ध्यानचंद की 120वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में हर गली, हर मैदान, खेले सारा हिंदुस्तान की थीम पर आयोजित इस साइकिल रैली में कलेक्टर अंशुल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी, जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोडिया सहित अन्य अधिकारियों ने भी साइकिल चलाई। उन्होंने साइकिल रैली के लिए निर्धारित रूट पर साइकिल चलाकर जागरूकता का संदेश दिया। साइकिल रैली में विधायक हरि सिंह सप्रे, महाराज सिंह दांगी, राकेश जादौन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता निभाई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
पति से लड़ दूसरे कमरे में सो गई बीवी, आधी रात गया मनाने-सीन देख उडे होश
हटो हटो एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और
एक महिला ने “अल-बगदादी” नामक एक कपड़ा व्यापारी से शादी की, जो कंजूस था। एक दिन उसने एक मुर्गी खरीदी और अपनी पत्नी से उसे पकाने को कहा। जब वे खाना खा रहे थे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी। पति ने दरवाजा खोला और देखा कि एक गरीब आदमी कुछ खाना मांग रहा है। उसने उसे कुछ
पति-पत्नी बाथरूम में कर रहे थे ये काम, तभी हो गया कांड, अब रोते-रोते पहुंचे थाने