बोकारो, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । विस्थापित अधिकार मंच और जिला कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में, इंडिया गठबंधन के समर्थन से सोमवार को सैकड़ों विस्थापितों ने बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय का घेराव किया।
मौके पर उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का उद्देश्य बोकारो इस्पात संयंत्र से विस्थापित ग्रामों को पंचायती राज प्रणाली में शामिल करने की मांग को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था। विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि यह प्रदर्शन किसी एक दिन का नहीं, बल्कि पिछले 60 वर्षों से जारी उपेक्षा और अन्याय का परिणाम है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1964 में संयंत्र की स्थापना के दौरान विस्थापितों ने राष्ट्र निर्माण के लिए स्वेच्छा से जमीन दी, लेकिन आज तक उनके गांव न तो पंचायत में शामिल हुए, न ही किसी नगर निकाय में। परिणामस्वरूप, करीब 50 हजार लोग बुनियादी सुविधाओं और सरकारी योजनाओं से वंचित हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बोकारो उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिस पर उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। विधायक ने इसे संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन बताया और मांग किया कि इन गांवों को तत्काल पंचायती राज प्रणाली में जोड़ा जाए।
विधायक ने विस्थापित अपरेंटिस आंदोलन में शहीद प्रेम महतो के परिजन को नौकरी और प्रतिमा लगाने और पार्क निर्माण के लिए 20 डिसमिल भूमि के आवंटन की भी मांग दोहराई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो विस्थापित फिर से बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के कई नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में विस्थापित नागरिक उपस्थित थेे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
सगाई के बाद रात को ही दुल्हन से मिलने पहुंच गया मंगेतरˈ हुई ऐसी भूल… पड़ गए लेने के देने
दिल्ली में 5 दिन नहीं मिलेगी बारिश से राहत, उत्तराखंड-राजस्थान में येलो अलर्ट… जानें 20 राज्यों का मौसम
Kanpur News: दरोगा बनते ही बदला पति का मिजाज, पत्नी से मांगने लगा 10 लाख का दहेज, फिर… 11 साल पहले हुई थी शादी
अवनीत कौर ने विराट कोहली के 'लाइक' पर तोड़ी चुप्पी, शरमाकर दिया जवाब तो चढ़े लोग- अब और फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगी उल्टियाँˈ कोमा में जा पहुंचा