लोहरदगा, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के सलगी पंचायत के खम्हार गांव में धान कुटाने आई महिला की धान कुटने वालें मशीन में फंसने से मौत हों गई . किस्को थाना क्षेत्र के दुधमटिया गांव निवासी दिवंगत महेंद्र गंझू की पत्नी पुनम देवी sunday को कुड़ू थाना क्षेत्र के खम्हार गांव निवासी अजय गंझू और रमेश गंझू के घर धान कुटवाने आई थी. मशीन को चालू करने के बाद मशीन संचालक घर से बाहर दूसरे स्थान पर चला गया था. महिला पुनम देवी मशीन में धान डाल रहीं थी इसी बीच महिला का साड़ी मशीन में फंस गई तथा महिला मशीन से लिपटती चली गई. महिला के सिर और पूरे शरीर में गंभीर चोंट लगने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
लगभग आधा घंटा बाद मशीनp संचालक मौके पर पहुंचा तो घर के अंदर का नजारा देखते ही उसके होश उड़ गया. मशीन बंद करने के बाद महिला के शव को मशीन से बाहर निकाला और आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस खम्हार गांव पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला के पति महेंद्र गंझू का पहले ही मौत हों चुकी हैं. महिला किसी तरह मजदूरी करते हुए तीनों बच्चों की परवरिश कर रही थी.
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
फतेहपुर के पटाखा मंडी में लगी भीषण आग, 70 दुकानें जलने से करोड़ों का हुआ नुकसान
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में मीथेन गैस की चपेट में आने से चार कोयला खनिकों की मौत
किसानों के मुआवजे को लेकर एनसीपी शरद पवार गुट का 'हल्लाबोल', काली दिवाली मनाने की चेतावनी
राजस्थान : दीपावली की रौनक के बीच झुंझुनूं में सुरक्षा का विशेष इंतजाम, हाई अलर्ट पर फायर ब्रिगेड
महाराष्ट्र के नासिक में कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरकर दो की मौत