Top News
Next Story
Newszop

कृषि उपज मंडी में काम नहीं, श्रमिकों का भरण पोषण हुआ मुश्किल

Send Push

धमतरी, 24 अक्टूबर . कृषि उपज मण्डी श्यामतराई के श्रमिकों को मंडी में पर्याप्त कार्य नहीं मिलने के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 24 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर श्रमिकों ने कलेक्टर से पर्याप्त कार्य दिलाने की मांग की है.

श्रमिक नेता सीटू के जिला संरक्षक समीर कुरैशी ने बताया कि श्यामतराई मंडी में 400 हमाल, तौलईया एवं रेजा श्रमिक काम करते हैं. मंडी में धान की आवक गत अगस्त माह से बहुत ही कम हैजिस कारण मण्डी में पंजीकृत 400 श्रमिकों को अपने परिवार का भरण पोषण करना बहुत ही मुश्किल हो गया है. मंडी सचिव श्रमिकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते है और न ही धान की आवक बढ़ाने का प्रयास किया जाता है. इस कारण अधिकतम मण्डी मजदूरों पर बेरोजगारी का संकट छाया रहता है. श्रमिकों ने सीधी खरीदी सौदा पत्रक को रद्द करने की मांग की है. इसी तरह से मण्डी में अधिकतम धान की आवक बढ़ाने, मंडी में दलहन तिलहन की आवक बढ़ाने की मांग की है. कहा कि सीधी खरीद के द्वारा नियम विपरीत राईस मिलों में अधिकतम धान लिया जाता है जिस कारण मंडी में आवक कम हो जाती है राईस मिलो पर नियम अनुसार कार्यवाही किया जाए. कृषि उपज मण्डी श्यामतराई को सोसाइटी का दर्जा दिया जाए, जिससे नजदीक के गांव की धान खरीदी की जा सके एवं मंडी के मजदूरों को रोजगार मिल सके. मांगो पर शीघ्र कार्रवाई की जाए अन्यथा संगठन द्वारा हड़ताल किया जाएगा. इस अवसर पर तुलसीराम निर्मलकर, राजूराम साहू सहित अन्य मौजूद थे.

/ रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now