कूचBihar, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कूचBihar ज़िले के तूफानगंज में Monday को पुलिस के सामने ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की पिटाई का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है.
जानकारी के अनुसार, भाजपा ने दुर्गापुर में हुई कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में Monday को तूफानगंज थाने का घेराव कार्यक्रम आयोजित किया था. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं के साथ तूफानगंज की भाजपा विधायक मालती रावा राय भी पार्टी कार्यालय पहुंचीं.
भाजपा का आरोप है कि जैसे ही विधायक मालती रावा राय पार्टी कार्यालय के बाहर पहुंचीं, तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और गो बैक के नारे लगाने लगे. इसके बाद भाजपा कार्यालय के सामने तीव्र तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
भाजपा ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को सरेआम सड़क पर गिराकर पीटा. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई, जिससे मुख्य सड़क पर जाम लग गया. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया.
उल्लेखनीय है कि sunday , पांच अक्टूबर को भी उत्तर बंगाल में हालात बेहद तनावपूर्ण रहे थे. मालदा उत्तर के भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और सिलिगुड़ी के विधायक शंकर घोष जब बामनडांगा इलाके का दौरा कर रहे थे, तब उन पर हमला कर दिया गया. हमलावरों ने लाठी और जूते से भाजपा नेताओं पर हमला किया और ईंटें फेंकीं. इस हमले में सांसद खगन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हुए. उनकी आंख के नीचे की हड्डी टूट गई. फिलहाल वे सिलिगुड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि विधायक शंकर घोष को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट