कानपुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मशरूम उत्पादन केंद्र में छह दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। यह जानकारी सोमवार को सीएसए के मशरूम प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर एस के विश्वास ने दीं।
सीएसए के मशरूम प्रशिक्षण प्रभारी डॉक्टर एस के विश्वास ने बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि युवाओं, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण शुरू किया गया है। जिसमें आज रजिस्ट्रेशन के माध्यम से 75 प्रशिक्षार्थियों ने सहभागिता की।
मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर डॉ एस के विश्वास ने बताया कि मशरूम उत्पादन एक लाभदायक कृषि उद्यम है, जिसमें कम लागत और कम जगह में अच्छी कमाई की जा सकती है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को न सिर्फ मशरूम उगाने की तकनीकी जानकारी प्रदान करेगा। बल्कि उन्हें बाजार से जोड़ने और अपने उत्पादों की बिक्री करने में भी सहायता करेगा।
डॉ विश्वास ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को मशरूम की विभिन्न किस्मों, कम्पोस्ट तैयार करने, बीज बोने, रख-रखाव, कटाई और विपणन की पूरी प्रक्रिया का व्यावहारिक ज्ञान दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास के माध्यम से गरीबी उन्मूलन और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ग्रामीण युवाओं को उद्यमी बनने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की