रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड उच्च न्यायालय से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को संजय सेठ पर दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने संजय सेठ को अंतरिम राहत देते हुए मामले की जांच पर रोक लगा दी। इसके साथ ही अदालत ने सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
संजय सेठ की ओर से अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और पार्थ जालान ने बहस की। उन्होंने कोर्ट को बताया कि भाजपा नेता अनिल टाईगर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में संजय सेठ सहित अन्य नेताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने संजय सेठ सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अदालत को बताया गया कि पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज करना उचित नहीं है। इसलिए प्राथमिकी को निरस्त किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
खून गाढ़ा है या पतला किस टेस्ट से चलता है पता?ˈˈ एक्सपर्ट से जानें
राजा की कहानी: बुजुर्गों का महत्व
चाची ने भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चोंˈˈ को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वालाˈˈ है भाग्य मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षों तक कोर्ट के लगातीˈˈ रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ