पाली, 19 अप्रैल . जिले के सुमेरपुर स्थित जवाई बांध रोड पर शनिवार सुबह एक बेकरी में भीषण आग लग गई. हादसा बिजली बोर्ड के ऑफिस के सामने स्थित बाबा ब्रेकर्स नामक दुकान में हुआ. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जो दुकान में लगे एसी से हुआ.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब आठ बजे दुकान से धुआं उठता देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तत्काल दुकान मालिक को सूचना दी. आग लगने की खबर मिलते ही सुमेरपुर और शिवगंज से दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं. लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए दो-दो फेरे किए, लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. आग से एसी, फ्रिज, आइसक्रीम और अन्य मशीनरी व सामान पूरी तरह नष्ट हो गए. प्रारंभिक आकलन में लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है. प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग के पीछे के सटीक कारणों की पुष्टि की जा रही है.
—————
/ रोहित
You may also like
बिहार चुनाव: इस बार कांग्रेस को 2020 जितनी सीटें क्यों नहीं देंगे तेजस्वी? जानिए इसके पीछे की वजह
हैप्पी बर्थडे मुकेश अंबानी: भारत के पहले खरबपति, जानें उनकी संपत्ति के बारे में
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो की मौत
आईपीएल 2025: जयपुर में भिड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स
Viral Video: बेटी को पाखंडी बाबा के पास छोड़ आए माता-पिता, फिर बाबा ने जो किया वो शर्मनाक था ⑅