Next Story
Newszop

हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1020 अंक उछला

Send Push

नई दिल्‍ली, 18 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। शुरुआती कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 1,020.88 अंक यानी 1.27 फीसदी की उछाल के साथ 81,618.53 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 356.00 अंक यानी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 24,987.30 अंक पर ट्रेंड कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी और 5 शेयरों में गिरावट है। मारुति सुजुकी के शेयर में 7.5 फीसदी और बजाजा फाइनेंस के शेयर में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम के शेयर में पांच फीसदी की उछाल है। इसी तरह निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी है। एनएसई के सभी इंडेक्स में बढ़त है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को 15 अगस्त की छुट्टी थी। इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 80,598 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 12 अंक की तेजी के साथ 24,631 पर बंद हुआ था।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Loving Newspoint? Download the app now