गुमला, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बसिया थाना क्षेत्र से विगत दो माह में गुम हुए पांच मोबाइल को बसिया पुलिस ने सीईआईआर ऐप के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर बरामद कर वापस मंगलवार को पीड़ित पांच उपभोक्ताओं को वापस लौटा लिया.
जानकारी के अनुसार होलिका कुमारी बसिया का मोबाइल कोनबीर जाने के क्रम में रास्ते मे गिर गया था. वहीं अनीश लकड़ा ग्राम सोलंगबिरा का मोबाइल भी अपने घर से गुम हो गया था, जबकि सुनीता कुमारी मोरेंग रायकेरा का मोबाइक प्रखंड परिसर से एवं वर्षा गुप्ता बसिया का मोबाइल कोनबीर बाजार से चोरी हाे गई थी. सभी ने इस संबंध में बसिया थाना में सन्हा दर्ज कराया था.
थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से आईएमईआई नंबर के सहारे मोबाइल को ट्रेस कर मोबाइल को बरामद करते हुए पांचों उपभोक्ताओं को दे दिया गया.
मोबाईल मिलने के बाद सभी लोगों ने थाना प्रभारी के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं बसिया पुलिस की ओर से की गई. इस सराहनीय कार्य को क्षेत्र के लोगों ने भी सराहा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Jaipur Gas Cylinder Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर रातभर फटते रहे 200 गैस सिलेंडर, 10किमी. तक सुनाई दी धमाके की आवजे, भयावह मंजर...देखे हादसे की फोटोज
दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे कीर स्टार्मर, पद संभालने के बाद ब्रिटेन पीएम की पहली भारत यात्रा
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में महंगा हुआ डीजल, ये है पेट्रोल की औसत कीमत
iPhone यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले! अब किसी भी भाषा में करें चैटिंग, WhatsApp-Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर
भारत में 2026 में औसत वेतन में वृद्धि की उम्मीद