गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाैतमबुद्धनगर के थाना फेस-दाे पुलिस ने गुरुवार देर रात एक सूचना के आधार पर फेस दो स्थित सब्जी मंडी के पास से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक आयशर टैंकर में भरकर तस्करी करके लाया हुआ 1.82 कुंतल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग उड़ीसा से गांजा तस्करी करके एनसीआर में लाते हैं।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने शुक्रवार काे बताया कि थाना फेस -दाे पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास से बीती रात अजय कुमार, नीरज और हिमांशु जाटव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास एक एक आयशर टैंकर में भरकर के छुपा कर लाया जा रहा 1.82 कुंतल गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी काफी दिनों से गांजा तस्करी के धंधे में संलिप्त है। ये लोग टैंकर के अंदर गांजा छुपाकर लाते हैं, ताकि किसी को पता न चले। उन्होंने बताया कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल है, इसकी जानकारी की जा रही है।
——-
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
पश्चिम बंगाल के प्रवासी मुसलमान मज़दूरों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बोलीं ममता बनर्जी
राजस्थान के इस जिले में गिरेंगी 200 से अधिक स्कूल बिल्डिंग, 84 संस्थान होंगे प्रभावित
जीब्वन में हासिल करना चाहते है धन, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य तो वीडियो में जाने गायत्री मंत्र के ये 13 गुप्त उपाय, जो बदल देंगे किस्मत
मेरिकी टैरिफ का असर: भागलपुर का रेशमी कारोबार संकट में, करोड़ों रुपये का माल डंप
भूलकर भी इन 5 लोगों के पैर मत छूना ऐसा करने से लगता है पाप बर्बाद हो जाएंगे`