सियोल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने Saturday को बताया कि उत्तर कोरिया ने फिर से सीमा के उत्तर में स्थित एक बांध से बिना पूर्व सूचना के पानी छोड़ा है. सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर यह गतिविधि शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे (स्थानीय समय) ह्वांगगांग बांध से हुई, जो इमजिन नदी के ऊपरी हिस्से में स्थित है. यह जानकारी दक्षिण कोरिया के जलवायु, ऊर्जा और पर्यावरण मंत्रालय ने दी.
मंत्रालय के अनुसार, 10 अक्टूबर से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, विशेषकर 17 और 18 अक्टूबर को, जिसके चलते उत्तर कोरिया ने बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया होगा.
दक्षिण कोरिया के हान नदी बाढ़ नियंत्रण कार्यालय ने बताया कि इमजिन नदी के उत्तरी हिस्से में स्थित पिलसंग ब्रिज का जलस्तर दिन में 01 मीटर से ऊपर पहुंच गया, जो सुरक्षा के लिहाज से चेतावनी स्तर है और इस स्थिति में नदी क्षेत्र से आगंतुकों को तुरंत हटाना आवश्यक होता है.
गौरतलब है कि वर्ष 2009 में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को पूर्व सूचना देने के लिए सहमति जताई थी, जब भी वह ह्वांगगांग बांध से पानी छोड़ेगा. हालांकि उसने 2010 और 2013 में कुछ बार सूचना दी, लेकिन उसके बाद से अब तक कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है.
बिना पूर्व सूचना के इस तरह पानी छोड़ने की घटनाएं दक्षिण कोरिया की सीमा क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बनी हुई हैं.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
दुनियाभर में चांदी के स्टॉक खत्म, भारत में बढ़ती डिमांड ने हिलाया ग्लोबल मार्केट
विक्रांत भारत की सैन्य क्षमता का प्रतिबिंब, इसका नाम ही छीन लेता है दुश्मनों का चैन: पीएम मोदी
Beauty Tips: चेहरे की चमक को बढ़ा देगा ये घरेलू फेस टोनर, इस प्रकार बना लें आप
RRB NTPC UG CBT 1 परीक्षा परिणाम की जल्द घोषणा
CSIR UGC NET December 2025: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक