देहरादून, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । चकराता रोड स्थित एक कपड़ाें के गोदाम में रविवार तड़के भीषण आग लगने से लाखाें का नुकसान हाे गया। अग्निशमन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे आग ऊपर और नीचे की दुकानाें तक नहीं पहुंच सकी।
पुलिस के अनुसार आज सुबह 4:27 चकराता रोड के पास माउन्ट क्राफ्ट के कपड केओ गोदाम में आग लग गई है। गोदाम में रखे कपड़े, कपड़ों के थान आदि सामान धू-धू कर जलने लगे। सूचना पर पुलिस और फायर यूनिट तुरंत मौके पर पहुंच गई। गोदाम में लगी आग की विकरालता को देखते हुए फायर यूनिट के दो टीमों ने दोनों तरफ से ऑपरेशन शुरू किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शमन विभाग के कर्मियाें की सूझबूझ से आग दूसरी मंजिल के कपड़ों के गोदाम व नीचे की तीन दुकानों तक नही फैल पाई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हाे सका है, जांच की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लीडिंग फायरमैन संदीप यादव, ड्राइवर सुनील रावत, राकेश कुमार, सुदेश गिरि, दिवाकर, योगेश, प्रदीप सागर, शिवलाल, महिला फायरमैन संतोषी, शालिनी, विदुषी और कुंती की टीम शामिल रहीं।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
ट्रेनें रुकती हैं पर लोग नहीं उतरते… क्योंकि इन रेलवे स्टेशनों परˈ छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैं
सिर्फ एक महीने तक दालचीनी लेने से कैंसर से पाए आराम, एकˈ बार इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के बावजूद इसˈ एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
महिला का बैग एयरपोर्ट पर चेक किया तो उड़े अधिकारियों के होश,ˈ चोरी से लेकर जा रही थी 130 जहरीले मेंढक, मच गया हड़कंप
क्या खड़ी कार में पी सकते हैं शराब पीने वालों को पताˈ होना चाहिए ये नियम