New Delhi, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Captain के रूप में अपना पहला मैच खेल रहे विश्वास एस. के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 12 के 100वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज को 44-43 से रोमांचक अंदाज में हराया.
विश्वास ने सुपर-10 के साथ टीम की अगुवाई की, जबकि हिमांशु नरवाल ने 9 अंक जोड़े. थलाइवाज के लिए अर्जुन देसवाल ने 20 और मोइन शफागी ने 8 अंक हासिल किए, लेकिन टीम आखिरी क्षणों में पिछड़ गई. यह हार थलाइवाज के प्लेऑफ की उम्मीदों को लगभग खत्म कर सकती है.
देवांक की गैरमौजूदगी में भी बंगाल ने शानदार शुरुआत की. हालांकि पहले हाफ में देसवाल के सुपर रेड और थलाइवाज के ऑलआउट ने स्कोर 17-8 कर दिया, लेकिन दूसरे हाफ में बंगाल ने जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को पलट दिया.
अंतिम मिनटों में विश्वास की निर्णायक रेड और फूलचंद द्वारा देसवाल को पकड़ने से बंगाल ने बढ़त कायम रखी. थलाइवाज ने आखिरी पलों में अंतर घटाया, लेकिन समय खत्म हो गया. बंगाल का अभियान खत्म हो चुका है, जबकि थलाइवाज अब दूसरों के नतीजों पर निर्भर है.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
केन्द्रीय जनजातीय मंत्रालय के अधिकारियों ने की संग्रहालय की भव्यता और जीवंत प्रस्तुति की सराहना
पश्चिम बंगाल की महिला से बेंगलुरु में सामूहिक बलात्कार, तीन गिरफ्तार
कब्ज का काल बन जाएगा ये देसी ड्रिंक! रात में पीया तो सुबह पेट ऐसा साफ कि डॉक्टर भी हैरान
बिहार चुनावः भाजपा सांसद ने गिनाए एनडीए सरकार के काम, लालू-राबड़ी पर साधा निशाना
केदारनाथ के कल बंद होंगे कपाट, DM ने बताई पूरी तैयारी, किए गए हैं प्रशासनिक इंतजाम