पुणे, 07 अप्रैल . पुणे के म्हालुंगे बालेवाड़ी टेनिस कॉम्प्लेक्स में 08 अप्रैल से बिली जीन किंग कप 2025 एशिया-ओशिनिया ग्रुप-1 का रोमांचक आगाज होने जा रहा है. एमएसएलटीए द्वारा एआईटीए और पीएमडीटीए के सहयोग से आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत सहित छह देशों की टीमें भाग लेंगी.
‘सुहाना’ प्रायोजित भारतीय टीम इस बार न्यूजीलैंड, चीनी ताइपे, कोरिया गणराज्य, थाईलैंड और हांगकांग चीन के खिलाफ राउंड-रॉबिन प्रारूप में भिड़ेगी. शीर्ष दो टीमें प्ले-ऑफ चरण में जगह बनाएंगी.
भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता रैना के नेतृत्व में टीम में साहजा यमलापल्ली, श्रीवल्लि भामिडिपाटी, वैदेही चौधरी और अनुभवी युगल विशेषज्ञ प्रार्थना थोंबरे शामिल हैं. 15 वर्षीय उभरती प्रतिभा माया राजेश्वरन रिवर प्लेयर के रूप में टीम का हिस्सा होंगी. टीम के कप्तान विशाल उप्पल और कोच राधिका कानिटकर तुपुले हैं.
अंकिता रैना ने कहा, “हर खिलाड़ी को यह याद रखना चाहिए कि वह देश के लिए खेल रहा है. परिणाम की चिंता किए बिना अपना सर्वश्रेष्ठ दें और हर पल का आनंद लें.” वहीं श्रीवल्लि ने टीम की एकजुटता को सफलता की कुंजी बताया.
अन्य देशों से न्यूजीलैंड की लुलु सन (वर्ल्ड नंबर 45) और चीनी ताइपे की वू फांग-ह्सिएन (वर्ल्ड नंबर 30, युगल) टूर्नामेंट की प्रमुख खिलाड़ी होंगी. भारत की नजर टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार प्ले-ऑफ में स्थान बनाने पर होगी.
खेल मंत्रालय, एमएसएलटीए, एआईटीए, पीएमडीटीए और विभिन्न साझेदारों के सहयोग से आयोजित यह टूर्नामेंट भारतीय टेनिस के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बनकर सामने आया है. टूर्नामेंट की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह से होगी और भारत की भिड़ंत पहले दिन न्यूज़ीलैंड से होगी. मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी पलटा तो उड गये पुलिस के होश ⁃⁃
IPL 2025: Krunal Pandya's Last-Over Heroics Seal RCB's Historic Win Over Mumbai Indians
पेट को नेचुरली क्लीन करते हैं ये सुपर फूड्स. इन्हें खाकर आप भी कहेंगे – पेट सफा, हर रोग दफा ⁃⁃
Huawei Enjoy 70X Lite Leaked: Live Images, Snapdragon Chipset, and Full Specs Revealed
समायरा कपूर: करिश्मा कपूर की खूबसूरत बेटी जो सबका दिल जीत रही हैं