रांची, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की ओर से विगत 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के धार से शुरू स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत, विकसित भारत 2047 की दिशा तय करने में Jharkhand अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, Jharkhand ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि इस अभियान के तहत अबतक राज्य में 31 हजार से अधिक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया है. जिनमें 15 लाख से ज्यादा लाभार्थी अधिकांश महिलाएं जुड़ चुकी हैं. शिविरों में उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, कैंसर स्क्रीनिंग, टीबी, सिकल सेल, एनीमिया, मानसिक स्वास्थ्य, टीकाकरण, उच्च रक्तचाप, कैंसर, तपेदिक और प्रसवपूर्व जांच, मातृ-शिशु स्वास्थ्य जैसी बीमारियों की जांच जैसी विशेष सेवाएं दी जा रही हैं.
इसके साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन आईडी और पीएम-जय कार्ड भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
Jharkhand में चल रहे इस अभियान को सफल बनाने के लिए बकायदा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) का तीन सदस्यीय निरीक्षण दल 21 सितंबर से पांच दिवसीय Jharkhand दौरे पर ही है. निरीक्षण टीम ने अब तक की प्रगति को संतोषजनक बताया है और इसे और प्रभावी बनाने के लिए सुझाव दिए हैं. निरीक्षण दल में एनएचए की ओएसडी डॉ राजलक्ष्मी दास, जनसंपर्क अधिकारी नीलजा आंगमो और विभागीय पदाधिकारी हृदानंद शामिल हैं. दल ने अबतक सदर अस्पतालों, ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण कर स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिया. टीम ने रांची, खूंटी, गोड्डा, रामगढ़, हजारीबाग, पाकुड़ और गुमला जिलों का दौरा कर अभियान की प्रगति का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्थानीय कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. आनेवाले दिनों में यह दल देवघर, बोकारो, लातेहार और लोहरदगा जिलों का दौरा करेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
खिलाड़ियों के बीच बहस या इशारेबाजी खेल का हिस्सा : सुनील सग्गी
हरिद्वार: जीएसटी में छूट से हेल्थ सेक्टर में राहत, मेडिकल स्टोर संचालक बोले– 'मरीजों को मिलेगा लाभ'
जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी को हाउस ऑफ लॉर्ड्स लंदन में मिला ग्लोबल क्यूएस 5-स्टार उत्कृष्टता सम्मान
सिर्फ दो बूंद गर्म पानी के` साथ मौत को भी टालें और हर बीमारी को जड़ से करें खत्म
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे` से निकाली अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..