प्रयागराज, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । 27 से 29 जुलाई तक राज्य स्तरीय महिला हैण्डबाल एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज मुख्य अतिथि डॉ कविता आई.आर.एस., संयुक्त आयकर आयुक्त ने मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में किया। उन्होंने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर आश्वासन दिया कि भविष्य में इसी तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहेंगें, जिससे प्रदेश की महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी महत्व है। खिलाड़ियो की आर्थिक सहायता हेतु वह सदैव तत्पर रहेंगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पंकज जायसवाल, पार्षद सिविल लाइन उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रेम कुमार, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी एवं आर.एस. बेदी, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी व अरविन्द सोनकर, क्रीड़ाधिकारी, चित्रकूट द्वारा बुके देकर एवं श्रेया सिंह अंतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो खिलाड़ी द्वारा बैज लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर देवी प्रसाद, उप क्रीड़ाधिकारी, रंजीत यादव, उप क्रीड़ाधिकारी, प्रतापगढ, मनीश गुप्ता, उप क्रीड़ाधिकारी, म्योहाल, एम.एच.चौधरी, पूर्व क्रीड़ाधिकारी, कौशल दीक्षित, सचिव, जिला हैण्डबाल संघ प्रयागराज, पर्मेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव, उप्र हैण्डबाल संघ, एस.के.श्रीवास्तव, पूर्व राष्ट्रीय टी.टी. खिलाड़ी, संजय श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह, संजय कुमार गुप्ता, आशीष कुमार यादव, मुकेश निषाद, विनय कुमार, अंकित तिवारी आदि उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के महिला हैण्डबाल में कुल 18 मण्डल एवं बास्केटबाल में 16 मण्डलों ने प्रतिभाग किया।
–हैण्डबाल-प्रथम मैच वाराणसी मण्डल व मेरठ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 14-04 से विजेता रही। वाराणसी मण्डल की शेहा चौहान ने 04 गोल एवं सौम्या पाठक ने 03 तथा मेरठ मण्डल की तनु ने 01 गोल किया।
-द्वितीय मैच आजमगढ़ मण्डल व देवी पाटन, गोण्डा मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें आजमगढ मण्डल 19-03 से विजेता रही। जिसमें आजमगढ़ मण्डल की लक्षमी ने 07 गोल एवं देवीपाटन मण्डल की सविता ने 02 गोल किया।
-तृतीय मैच लखनऊ मण्डल व मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ 09-00 से विजेता रही। जिसमें लखनऊ मण्डल की डॉली ने 04 गोल किया।
-चौथा मैच अयोध्या मण्डल व अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें अयोध्या 20-06 से विजेता रही। अयोध्या मण्डल की दीया ने 05 गोल एवं अलीगढ़ मण्डल की कशिश ने 04 गोल किया।
-पांचवा मैच मिर्जापुर मण्डल व चित्रकूट मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें मिर्जापुर 09-01 से विजेता रही। जिसमें मिर्जापुर मण्डल की आरोही ने 06 गोल एवं चित्रकूट मण्डल की अंशिका ने 01 गोल किया।
–बास्केटबाल-प्रथम मैच आगरा मण्डल व झॉसी मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें आगरा मण्डल 26-09 से विजेता रही। द्वितीय मैच कानपुर मण्डल व वाराणसी मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 45-02 से विजेता रही। तृतीय मैच अलीगढ़ मण्डल व गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें गोरखपुर मण्डल 22-06 से विजेता रही। चौथा मैच लखनऊ मण्डल व सहारनपुर मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें लखनऊ मण्डल 28-03 से विजेता रही। बास्केटबाल प्रतियोगिता में विपिन खत्री, सुनील विश्वकर्मा, अविनाश कुमार, विशाल चन्द्रा, रिशभ देव, शनी पाण्डेय, मो0 सैफ, कुशलेन्द्र, आलेख कुमार, सूरज दूबे ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
नीतीश ने बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की घोषणा की
महाराष्ट्र के पुणे में रेव पार्टी पर पुलिस का छापा
नीता अंबानी केˈ पास है ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
यूपी में पांच बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की
जींद: भाजपा नेता के बेटे का हत्यारोपी मुठभेड़ के बाद काबू