body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.pf0{}
रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा किए गए पोस्ट के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं की ओर से दर्ज करवाई गयी प्राथमिकी (एफआईआर) की निंदा की है।
रांची स्थित राजद प्रदेश कार्यालय में शनिवार को आयोजित पार्टी नेताओं की बैठक में प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि भाजपा की ओर से की गई यह कार्रवाई निंदनीय है। नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बिहार के लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने बिहार में डबल इंजन सरकार के जनविरोधी नीतियों को सार्वजनिक किया है। तेजस्वी बिहार में 63 फीसदी बेरोजगार युवाओं की आवाज उठाने, बेतहाशा महंगाई, किसानों की समस्या, बाढ़ पीड़ितों की मदद करने और मतदाताओं के पुनरीक्षण अधिकार की बात मजबूती से करने के लिए हमेशा सशक्त आवाज उठाते रहे हैं।
कैलाश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव के पोस्ट का प्रदेश राजद के कार्यकर्ता समर्थन करते हैं। क्योंकि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में एक सुई का कारखाना भी नहीं लगा सकी है। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में प्रधानमंत्री मोतिहारी और चंपारण में जनसभा को संबोधित करते हुए कई वादे किए थे, लेकिन उनमें से कोई पूरा नहीं किया गया।
बैठक में सुनीता चौधरी, विश्वनाथ राम, घूरा, राजेश रौशन, रामकुमार यादव, सुधीर गोप सहित अन्य लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
आयकर को सरल बनाने के मोदी सरकार के प्रयासों को उद्योगपति भजनका ने सराहा
भोजूडीह पंचायत में योजनाओं का जायजा लेने पहुंचीं एसडीएम
'अनुपमा' का 'अनुज' हो या फेमस सिंगर, इस बार बिग बॉस के घर में मचने वाला है असली धमाल!
Mahindra Bolero Neo पर ऐसा डिस्काउंट फिर नहीं मिलेगा, खरीदने का मन है तो यही है सबसे सही मौका!
बिहार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना