कोलकाता, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) . राज्य के प्रमुख सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में से एक एसएसकेएम अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं. हाल ही में एक नाबालिका से छेड़छाड़ की घटना के बाद अब अस्पताल परिसर में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है.
आरोप है कि छह नवम्बर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे में अस्पताल के मुख्य भवन के ‘केबल वॉर्ड’ में घुस गया. जैसे ही वह व्यक्ति वॉर्ड में दाखिल हुआ, वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ की नजर उस पर पड़ी. नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत अस्पताल के आउटपोस्ट पुलिस को इसकी सूचना दी. इस दौरान आरोपित व्यक्ति स्टाफ के साथ बहस करने लगा.
घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तत्काल एसएसकेएम आउटपोस्ट में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार शाम को उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. बाद में उसकी पहचान अंबर राय चौधरी के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, वह मनोहरपुकुर रोड का निवासी है और खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताकर अंदर घुसा था. उसके पास से कोलकाता नगर निगम का एक पहचान पत्र मिला है, जिसकी सत्यता की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले ही एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा केयर विभाग में एक नाबालिका से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था. आरोपित ने खुद को डॉक्टर बताकर पीड़िता को शौचालय में ले जाकर यौन उत्पीड़न की थी. उस मामले में पुलिस ने धापा इलाके से आरोपित को गिरफ्तार किया था.
पिछले वर्ष अगस्त में आर.जी. कर अस्पताल में एक महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या की घटना के बाद राज्यभर के सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा कड़ी करने की मांग उठी थी. प्रशासन ने कई कदम भी उठाए थे, लेकिन ताजा घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि एसएसकेएम जैसे उच्च स्तरीय अस्पताल में बाहरी लोग आखिर कैसे प्रवेश कर जाते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

जिन्हें कचराˈ समझकर फेंक देते हैं लोग वही बीज बन सकते हैं आपकी सेहत की सबसे बड़ी ताकत… जानिए कौन सा फल है ये﹒

1 मिनटˈ में पेट से सारी गैस निकल जाएगी बाहर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया पेट फूलने पर तुरंत कर लें ये काम﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 8 नवंबर 2025 :आज गणेश चतुर्थी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

लखनऊ में बेटी ने मां को नींद की गोलियां देकर इंस्टाग्राम पर लड़के से की बात

नकली मैन्युफैक्चरिंग के मामले में एक गिरफ्तार, तीस लाख का नकली घी समेत अन्य सामान बरामद





