पानीपत, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत जिला रेडक्रास भवन में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 150 प्रशिक्षुओं को नशे से दूर रहने व रक्तदान हेतु जागरूक करने के लिए शपथ दिलवाई गई।
सचिव गौरव राम करण ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी के भवन के प्रागंण में प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को हरमेश चन्द, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, रेडक्रास पानीपत द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए नशीली वस्तुओं और पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि नशे की बुरी आदत से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
युवाओं को नशे की आदत से बचना चाहिए। नशे के कारण व्यक्ति मानसिक, पारिवारिक वा सामाजिक रूप से पिछड़ जाता है और समाज भी उसे घृणा की दृष्टि से देखता है, परंतु हमें नशा करने वाले व्यक्तियों को जागरूक करके समाज की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए, ताकि वह भी नशा छोड़कर स्वस्थ जीवन यापन कर सकें। उन्होंने जानकारी दी कि एक तंदुरूस्त व्यक्ति साल में चार बार रक्तदान कर सकता है और कई लोगों की जान बचा सकता है। रक्तदान करके हमे किसी जरूरतमंद को जीवनदान प्रदान कर सकते है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी हरमेश चन्द ने प्रतिभागियों को नशा ना करने वा नशे के आदी व्यक्तियों को नशा छोड़ने तथा रक्तदान करने हेतु प्रेरित करते हुए अन्य लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ दिलवाई।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत को निशाना नहीं बनाना चाहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने किसे दिया यह जवाब