फतेहाबाद, 21 मई . फरीदाबाद के बाद अब फतेहाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बुधवार सुबह जिला उपायुक्त मनदीप कौर की मेल आईडी पर बम के बारे में मैसेज आयाा. इसके बाद लघु सचिवालय को पूरी तरह सील कर दिया गया और कर्मचारियों व अन्य लोगों की भी एंट्री को रोक दिया गया. लघु सचिवालय में बम की अफवाह से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. प्रशासन द्वारा हिसार से बम स्कवायड टीम को मौके पर बुलाया गया, वहीं एम्बुलेंस भी तैनात कर दी गई. मौके पर पहुंची बम स्क्वॉयड टीम ने लघु सचिवालय का चप्पा-चप्पा और हर दफ्तर में जाकर चैकिंग की लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जिला प्रशासन की ईमेल आईडी पर एक हॉटमेल आईडी से मेल आई जिसमें लघु सचिवालय में बम रखे होने की बात कही गई थी. पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि फतेहाबाद सचिवालय को बम की सूचना के बाद सील कर दिया गया. लोगों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए रोक दी गई. किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिला उपायुक्त की मेल आईडी पर धमकी दी है कि सचिवालय को बम से उड़ा दिया जाएगा. एसपी ने बताया कि एहतियात के तौर पर बम व डॉग स्क्वायड टीम जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे हॉटमेल से जिला प्रशासन को मेल आई थी, जिसमें कुछ दक्षिण भारतीय भाषा में अनाप-शनाप लिखा है. उसमें बम फटने का समय साढ़े तीन बजे बताया गया है. उन्होंने कहा कि किसी को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. फिर भी एहतियात के तौर पर पूरे सचिवालय की जांच करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी मेल देश के अलग-अलग शहरों में आई है. उन्होंने बताया कि ऐसे फेक मैसेज भेजने वालों पर पुलिस द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर हॉटमेल से मेल आईडी, उसके मोबाइल नंबर व आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी मांगी जाएगी और उसी आधार पर आगामी कार्रवाई होगी.
/ अर्जुन जग्गा
You may also like
IPL 2025: दिल्ली के लिए करो या मरो वाला मुकाबला, टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, प्लेइंग XI में हुए यह बदलाव
टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में गिरावट के बाद फिर आ रही है बाइंग, स्टार इन्वेस्टर विजय केडिया के पास 1.80 मिलियन शेयर
राजस्थान में हैवानियत की हदे पार! शादी का वादा कर 9 साल तक युवती का रेप करता रहा सरकारी कर्मचारी, FIR दर्ज
Motorola Moto X30 Pro: 400MP कैमरा और 7100mAh बैटरी के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन
Kourtney Kardashian ने Sean Diddy Combs की पार्टी में अनुभव किया हिंसा का सामना