फिरोजाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फिराेजाबाद पुलिस ने शनिवार रात 12 से रविवार सुबह पांच बजे तक चलाए सघन चेकिंग अभियान में 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये सभी विभिन्न मुकदमों में वांछित और वारंटी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने रविवार काे बताया कि वारंटी, एनबीडब्ल्यू व एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12.00 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद पुलिस ने 45 एनबीडब्लू वारंटी अभियुक्त, एक एसआर वांछित व दाे अन्य वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें उत्तर थाना, रामगड़ थाना, पचखाेर थाना, नारखी, नसीरपुर, मटसेना और लाइन पर थानाें से एक -एक अपराधी पकड़ा गया। इसी तरह रसूलपुर, नगला सिंघी, नगला खंगर, शिकाेहाबाद, खैरगढ़ थाना इलाके से दाे-दाे, थाना फरिहा, जसराना से तीन-तीन, राजबली थाना से चार और थाना दक्षिण से पांच, सिरसागंज से पांच, मक्खनपुर और माेहम्मदपुर थाना से पांच से अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
————
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अजीब खुलासा, कुत्तों से बचने के लिए सेना साथ ले गयी थी तेंदुए का पेशाब
उत्तराखंड आपदा पर एसटी हसन का बयान निंदनीय: वसीम खान
उत्तर प्रदेश में 'हर घर तिरंगा' अभियान, जौनपुर की महिलाएं कर रहीं ध्वज का निर्माण
गजब की पहरेदारी! अस्पताल में सो गए बंदी रक्षक, हाथ से हथकड़ी निकालकर कैदी फरार
ब्राजील की मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार विटोरिया बीट्रिज का निधन, 28 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा