सियोल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेरिकी President डाेनाल्ड ट्रंप की अगले हफ्ते हाे रही दक्षिण काेरिया की यात्रा के बीच उत्तर काेरिया ने उसके दक्षिणी क्षेत्र पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया हैा
दक्षिण काेरिया की सेना ने बुधवार काे बताया कि उत्तर काेरिया ने उसके पूर्वी क्षेत्र पर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. हालांकि उसने इस बाबत और काेई ब्याैरा नहीं दिया है.
इससे पहले, दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया था कि यह मिसाइल उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के पास समुद्र की ओर से दागी गई. उत्तर कोरिया ने आठ मई को भी अपने पूर्वी तट से कम दूरी की कई मिसाइलें दागी थीं.
गाैरतलब है कि उत्तर कोरिया उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर अमेरिका, दक्षिण कोरिया और कई अन्य देेशों द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध को नहीं मानता है.
उत्तर काेरिया ने दक्षिण काेरिया के खिलाफ यह मिसाइल उस समय दागी है जब अगले हफ्ते दक्षिण कोरिया में एशिया-प्रशांत आर्थिक मंच के लिए अनेक विश्व नेता यहां पहुंच रहे हैं. इनमें अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप और चीन के President शी जिनपिंग भी शामिल हैं.
इसी महीने उत्तर कोरिया ने चीन के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में एक परेड में अपनी नई ‘इंटरकॉन्टिनेंटल’ बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

बिजनेसमैन ने 4 लाख का लिया लोन, फाइनैंसर ने 10 लाख दिखा कोर्ट में कर दिया केस, परेशान होकर व्यापारी ने किया सुसाइड

बिजनौर से 128 Km दूर देहरादून कैसे पहुंच गई लड़की? गांव में मचा था गुलदार के उठा ले जाने का शोर

1.25 हजार वाला प्रोजेक्टर 17887 रुपये में, 230 इंच की स्क्रीन पर देख पाएंगे मूवी, नहीं जाना पड़ेगा थिएटर

मणिपुरः भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त, तस्करी का आरोपित गिरफ्तार

Zoho Pay: डिजिटल पेमेंट में Zoho का नया UPI ऐप लॉन्च, जानिए क्यों है यह बाकी ऐप से खास





