इंदौर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के इंदौर में Police Station पलासिया से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार को खाद्य विभाग के अमले ने गवली मोहल्ला, बड़ी ग्वालटोली स्थित भोलेनाथ मंदिर के पास एक आवासीय मकान पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में की गई है.
जिला आपूर्ति नियंत्रक एम. एल. मारू ने बताया कि जांच के दौरान 14.2 किलोग्राम श्रेणी के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के 21 नग अवैध रूप से भंडारित पाए गए. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अरुण फरकले इन सिलेंडरों का अवैध क्रय-विक्रय कर रहा था. खाद्य विभाग की टीम ने सभी सिलेंडरों को जब्त किया है.उक्त प्रकरण में अवैध भंडारण में पाए गए सिलिंडर को किस गैस एजेंसी के हॉकर द्वारा दिया जा रहा था, जांच की जा रही है. आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

आज का मेष राशिफल, 5 नवंबर 2025 : कमाई अच्छी रहेगी, चंद्रमा के आपकी राशि में संचार से मिलेगा लाभ

मजदूरों का पसीना ही देश का खून है... वकालत छोड़ स्वराज की मशाल जलाने वाला वो जादूगर

दामाद की हत्या मामले में आरोपित गिरफ्तार

ध्यान, धैर्य और आत्मविश्वास सफलता की कुंजी हैंः अभिनव बिंद्रा

सिर्फ ₹100ˈ बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल﹒




