रायपुर 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के अलग-अलग जिलों में विभिन्न घाटों पर धूम-धाम से उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ आज यानी मंगलवार को महापर्व छठ का समापन हो गया. व्रतियों ने घाटों पर उगते सूर्य की उपासना की और इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत पूरा किया. रात से ही राजधानी रायपुर के महादेव घाट, शीतला तालाब, तेलीबांधा तालाब, बूढातालाब सहित शहर के अन्य घाटाें पर श्रद्धालुओं की भीड़ भारी संख्या में जुटी .
व्रती सुबह से ही सूप, फल, ठेकुआ और प्रसाद लेकर नदी , घाट एवं तालाबाें में अर्घ्य देने के लिए उतरे और उगते सूर्य काे अर्घ्य अर्पित किया गया, घाटाें पर छठी मैया के गीताें की गूंज सुनाई दी. इसी बीच राजधानी रायपुर में हल्की बारिश भी हुई, बावजूद इसके आस्था में काेई बाधा नहीं आई . वहीं लाेगाें की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे.
उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन सभी छठ व्रत का पारण करते हैं. वहीं पारण के साथ ही 36 घंटे के निर्जला उपवास का समापन हो गया. इससे पहले कल शाम में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया था. राजधानी रायपुर महादेवघाट, शीतला तालाब, बूढाताला, तेलीबांधा तालाब, बाेरियाखुर्द तालाबा सहित अन्य घाटों पर काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़े और पूरी श्रद्धा के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ को धूमधाम से मनाया गया. छठ व्रतियों ने नदी किनारे, तलाब के किनारे, अलग-अलग जगहों पर छठ घाट बनाकर पानी में खड़े हो कर सूर्य देव का उपासना और प्रार्थना पूजा अर्चना की. इसके साथ व्रतधारियों ने पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ सूर्य देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने परिवार के कल्याण की कामना की. सभी छठ घाटों को रंग बिरंगी लाइट रौशनी से सजाया गया था और जिला प्रशासन के तरफ से भी सुरक्षा को लेकर अच्छी व्यवस्था की गई ताकि छठ व्रती ओर छठ पूजा में आस्था रखने वाले श्रद्धालु लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना घाट पर छठ पूजा में लिया भाग, विकसित दिल्ली के लिए छठी मैया से मांगा आशीर्वाद

जयपुर बस बड़ा हादसे में अब तक बाप-बेटी समेत 3 की मौत, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लगी थी आग, पढ़ें हताहतों की पूरी सूची

'विकसित यूपी' का विजन बना जनआंदोलन, 60 लाख सुझावों से सजे 'समर्थ यूपी' के सपने

कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई, बेलियाघाटा स्थित कारोबारी परिवार के घर पर छापा

'वो 22-23 साल के दिख रहे...' जस्टिन बीबर का नया लुक देख फैंस क्रेजी, बीवी हैली बीबर संग कॉन्सर्ट में झूमते दिखे




