पटना, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में पड़ रही उमस भरी गर्मी से लाेगाें काे राहत मिलने की उम्मीद है मौसम विभाग ने 10 सितंबर से राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। वहीं शनिवार यानी आज पटना समेत 11 जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है।
वर्तमान में मानसून कमजोर है लेकिन 11 सितंबर से यह फिर सक्रिय हो जाएगा, जिससे चार दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है। शुक्रवार को पटना सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया लेकिन आने वाली बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे खेतों में काम करते समय वज्रपात से सावधान रहें और खुले मैदानों में न जाएं। आम लोगों को भी तेज हवाओं और बिजली चमकने पर घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई है।
10 सितंबर से मानसून की सक्रियता बढ़ने से सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है। यह किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है, लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों में सतर्कता बरतनी होगी। पटना और आसपास के क्षेत्रों में हल्की फुहारों से राहत मिली, लेकिन पूर्ण राहत 10 सितंबर के बाद ही मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहेंगे और भारी बारिश से तापमान में गिरावट आएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
मास्टर प्लान 2041 के चलते खाटू श्यामजी में दूकान - मकानों पर चलेगा पीला पंजा, घर-घर पहुंचा लीगल नोटिस
खाली पेट रोज` एक कली लहसुन चूसने से मिलेगी इन रोगों से राहत? जानिए ये 5 लोग बिना भूले क्यों करें सेवन
Maruti Suzuki Swift:स्विफ्ट VXI खरीदने का है प्लान? सरकार ने दे दी बहुत बड़ी खुशखबरी
IND vs UAE: एशिया कप 2025 में बन सकते हैं ये 10 महत्वपूर्ण रिकॉर्ड
बिहार में भांजे से शादी कर भागी महिला, पति को भेजा चौंकाने वाला संदेश