Next Story
Newszop

मप्रः उमा भारती ने भी की मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग, कहा-एफआईआर भी हो

Send Push

भोपाल, 14 मई . कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर अनर्गल बयान देने पर मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की मांग विपक्षी दल तो कर ही रहे हैं, सत्ताधारी पार्टी भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बुधवार देर शाम सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि विजय शाह ने देशवासियों को लज्जित किया है, इसलिए मंत्री पद से उन्हें बर्खास्त करने के साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर भी होनी चाहिए.

इधर, विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर उनकी बर्खास्तगी की मांग की. भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों ने एफआईआर के लिए शिकायती पत्र दिया. इसमें कहा गया है कि विजय शाह का बयान केवल कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान नहीं है, बल्कि यह भारतीय सेना, देश की एकता और नारी सम्मान पर सीधा हमला है. इससे भाजपा की महिलाओं और सेना के सम्मान के खिलाफ मानसिकता सामने आ गई. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने विजय शाह का पुतला फूंका.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने हाई कोर्ट द्वारा मंत्री विजय शाह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश पर कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे घटनाक्रम को लेकर चुप क्यों हैं.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now