फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद फिरोजाबाद की थाना एका पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात चार शातिर चोरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया हैं। एक बदमाश के पैर में गोली लगी हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण विशेन ने बुधवार को बताया कि 14 जुलाई की रात्रि में पतारा चौराहे के पास मन्दिर व एक अन्य मन्दिर से घंटे चोरी हुए थे। जिस सम्बंध में थाना एका पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही थीं ।
थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मंगलवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि कुछ बदमाश चोरी करने के उद्देश्य से गोपालपुर के पास बंद भट्टे की झाड़ियों के पास एक कार (यूपी 84 एआर 7164) से आ रहे हैं।
उनके पास चोरी हुआ माल व अवैध असलहा मय कारतूस बरामद हुआ है।
इसके बाद थाना प्रभारी टीम के साथ गोपालपुर के निकट चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार आती हुए दिखायी दी तो पुलिस टीम रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने गाड़ी बढ़ाते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें अभियुक्त अर्जुन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।उसे और उसके तीन साथी मदन मोहन कठेरिया, अमन मिश्रा और विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया गया हैं। अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा मय कारतूस और कार बरामद हुई हैं।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों ने पूर्व में भी घटना कारित की गयी है और इनका पूर्व आपराधिक इतिहास है।
——–
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
भारत में सबसे ज्यादा सुअर किस राज्य में हैं?ˈ देखें टॉप-5 की लिस्ट आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
गायत्री मंत्र सुनती है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस बहन परˈ लगा डबल मर्डर केस रणबीर के साथ कर चुकी है काम
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए घटक दलों की बैठक, मगध विश्वविद्यालय कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा
कूनो नेशनल पार्क की मादा चीता ज्वाला ने राजस्थान में मचाई दहशत, बकरी का किया शिकार
यूपी का वह पवित्र स्थल जहां 1200 साल से हो रही भगवान कल्कि की प्रतीक्षा, विष्णु के 10वें अवतार से होगा कलियुग का अंत