दक्षिण दिनाजपुर, 20 अप्रैल . एटीएम मशीन पर सेलोटेप लगाकर धोखाधड़ी का प्रयास करने वाले एक जालसाज को रंगे हाथों पकड़ गया है. इस घटना से रविवार दोपहर बालुरघाट शहर के शिबाताली इलाके में हड़कंप मच गया. गिरफ्तार जालसाज का नाम जाहिद खान (35) है. वह बिहार के निवासी है.
स्थानीय निवासी और एटीएम कर्मचारी ने बाद में जालसाज को बालुरघाट पुलिस थाने के हवाले कर दिया. बालुरघाट थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, हर दिन बालुरघाट से एटीएम धोखाधड़ी के मामले आते रहते है. आज भी जालसाज एटीएम मशीनों पर सेलोटेप लगाकर छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा. था. ताकि कई ग्राहक एटीएम से पैसे नहीं निकाल पाए. इस बीच, धोखाधड़ी के प्रयास करते जालसाज को एटीएम कर्मचारी ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद घटना स्थानीय लोगों के कानों तक खबर पहुंचते ही मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि घटना के बाद आरोपित जालसाज को भीड़ की पिटाई कर दी. बाद में बालुरघाट थाने की पुलिस को जालसाज को सौंप दिया गया.
/ सचिन कुमार
You may also like
TS Inter Results 2025 Expected Soon: How to Download Your Marksheets Online
महिलाएं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं; डेटा और डिजाइन जैसे क्षेत्रों में 1.6 करोड़ रुपये तक के पैकेज उपलब्ध
Rules for keeping gold at home: जानिए इनकम टैक्स के जरूरी नियम और लिमिट
VIDEO: 'तेज मारके स्टंप तोड़ देणा' — मैच के बीच विराट कोहली और हरप्रीत बरार के बीच हुई पंजाबी में दिलचस्प बातचीत
Gorakhpur News: प्रेमिका के लिए परिवार छोड़ा, हत्या के बाद पिता ने न शव लिया न अंतिम संस्कार किया