जींद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव किलाजफरगढ़ के निकट मंगलवार देर रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गांव करसोला निवासी दिनेश मंगलवार रात गांव किलाजफरगढ़ शिवरात्रि के उपलक्ष में जागरण में गया हुआ था। देर रात को वह जागरण से अपने दो साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था। गांव से निकलते ही कुछ दूरी उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। दिनेश अपने दोनों साथियों को बाइक के पास छोड़ कुछ दूरी पर पट्रोल लेने चला गया। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने दिनेश को टक्कर मार दी। जिसमें दिनेश की मौत हो गई।
घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। बुधवार को जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजन की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन की शानदार कमाई
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर कीˏ
पीएम मोदी का लंदन में प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत, बोले- मैं अभिभूत
सीने में जमा बलगम हो या गले की कफ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत, ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएंˏ
प्यार में पागल लड़की ने जो किया, वो न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गईˏ