मुरादाबाद, 15 अप्रैल . ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने मंगलवार को बताया कि कानपुर में आयोजित अंडर- 20 पुरुष अंतर मंडलीय प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 (मुहम्मद शमसुद्दीन बाबू भाई ट्रॉफी) का आयोजन 16 से 21 अप्रैल तक किया जाएगा. इसमें प्रदेश की समस्त 18 मण्डलों की टीमें प्रीतिभाग करेंगी. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु मुरादाबाद मण्डल की टीम का चयन आज एमपीएस के मैदान पर किया गया. चयनकर्ताओं सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा, सुरेंदर पाल सिंह व यूपी पुलिस के सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी नासिर हुसैन ने टीम का चयन किया.
नासिर कमाल ने बताया कि चयनित टीम में जाने आलम, मुहम्मद अमन, मुहम्मद हसन, अभय कुमार, मुहम्मद राजा, गणेश, मुहम्मद एहसान, निखिल कुमार, सरताज मुमताज़, हर्षुल चाहल, अनस हुसैन, मुहम्मद शाहनूर, ज़ुबैर खान, तनिष्क प्रतियाल, आमिर अब्बास, प्रियांशु जैन के अलावा टीम कोच नासिर हुसैन रहेंगे. टीम में आरक्षित खिलाडी देव राज, अरहम खान, मुहम्मद मोनिस, रययान खान रहेंगे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
अमेरिकी कंपनी में 'वेतन घोटाला', 200 भारतीयों समेत 700 लोगों की छंटनी पर हंगामा
उस समय IPL आया होता तो मैं आज... भीम आर्मी वाले MP चंद्रशेखर आजाद ने बताया दिल में छिपा वो ख्वाब
चाय से दिन की शुरुआत का सेहत पर पड़ता है ये प्रभाव, जानिये विस्तार से
पार्टी अध्यक्ष चुनने का मुद्दा भाजपा के लिए सिरदर्द बना, खुद पीएम मोदी हुए सक्रिय
10 हजार से कम में ग्रामर सुधारने वाला 5G फोन लॉन्च, 6GB रैम, 50MP कैमरा