बांदा, 6 मई . हाथठेला में शव रखकर मुख्य चौराहा में जाम लगाने जा रहे ग्रामीणों को रोकने में पुलिस को पसीना छूट गया.चिलचिलाती धूप में तीन घण्टे की मशक्कत के बाद तत्काल कार्यवाही करने का भरोसा देने पर मामला शांत हुआ. नसेनी गांव में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में सोमवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. आक्रोशित परिजन और ग्रामीण महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में इकठ्ठे होकर शव को आज चौराहा में रखकर जाम लगाना चाहते थे.
नसेनी गांव में रविवार को जमीनी मामले को लेकर जगतदेव और बुद्ध विलास के परिवारों के बीच विवाद हो गया था. जगतदेव के ऊपर पत्थर पटक कर मार देने से इसे गम्भीर चोट लगी थी जिससे सोमवार को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाते समय यही नरैनी कस्बा में मृत्यु हो गई थी. सोमवार को कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौप दिया था.कोतवाली पुलिस ने रविवार को ही दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था. मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे परिजन और ग्रामीण मृतक का शव हाथठेला में रखकर गांव से कस्बा के चौराहा आ रहे थे. यह सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और करतल मार्ग पर मौके पर पहुच गयी. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को रोकने और समझाने में रास्ते में कई जगह पुलिस और लोगों के बीच झड़प होती रही. चौराहे के समीप करतल मार्ग में उग्र भीड़ ने रास्ते में सड़क पर खड़ी जेसीबी मशीन पर पत्थर मार कर शीशा तोड़ दिया.यही शव को रख न्याय की मांग करने लगे. पुलिस द्वारा पूछने पर बताया कि गांव का मेवालाल प्रजापति नाम का व्यक्ति उनके घर आया था गालियां देकर धमका रहा था. कस्बा निवासी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का नाम लेकर आरोप लगा रहे थे. दोपहर में 12 बजे उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश और क्षेत्राधिकारी अम्बुजा त्रिवेदी मौके पर पहुचे और तत्काल कार्यवाही का भरोसा देकर लोगों को शांत कराया. मृतक की बहू सरोज पत्नी विनोद कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर भाजपा नेता डॉ देवेंद्र भदौरिया सहित सात लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है . कोतवाली पुलिस के अलावा गिरवा थानाध्यक्ष सीपी तिवारी सहित आसपास के थाना इंचार्ज मय फोर्स के मौजूद रहे.
—————
/ अनिल सिंह
You may also like
भारत का ड्रिल मैन! 1 मिनट में अपनी जीभ से रोक डाले तेज रफ्तार पंखे, वीडियो देख घूम जाएगा माथा ˠ
पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने ऑनलाइन गेम से जीते एक करोड़, बुलेट और आईफोन
मुरादाबाद में सस्ते स्मार्टफोन और आईफोन की खरीदारी का सुनहरा मौका
महादेव ने दिया वचन 07 मई से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, सपनो की बाते होंगी सच
'लाडो प्रोत्साहन योजना' के तहत बेटियों को मिलेगा 1 लाख तक का लाभ, जानें पूरी डिटेल ˠ