अगली ख़बर
Newszop

साफ हवा की गुणवत्ता हेतू ठाणे मनपा को iFAat पुरुस्कार

Send Push

मुंबई ,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .ठाणे नगर निगम क्षेत्र में अच्छी वायु गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु परियोजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों को ‘iFAT इंडिया 2025’ कार्यक्रम में ‘हरित सफलता की कहानी’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ठाणे नगर निगम को ‘वायु’ अवधारणा पर दस लाख से अधिक जनसंख्या वाली श्रेणी में सम्मानित किया गया है.

iFAT इंडिया 2025 कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, Maharashtra सरकार द्वारा अखिल Indian स्थानीय निकाय संघ, मुंबई और यूनिसेफ, Maharashtra के सहयोग से किया गया था. स्थानीय निकायों की क्षमता बढ़ाने, नई पहलों को प्रोत्साहित करने और जलवायु कार्रवाई हेतु स्थानीय आवश्यकताओं की पहचान करने के लिए, ‘माझी वसुंधरा अभियान’ के अंतर्गत गुरुवार, 14 अक्टूबर को मुंबई में ‘iFAT इंडिया 2025’ का आयोजन किया गया.

इस राष्ट्रीय स्तर के मंच पर, ‘Maharashtra के स्थानीय निकायों में जलवायु स्थिति’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में, ठाणे नगर निगम को ‘हरित सफलता की कहानी पुरस्कार-2025’ से सम्मानित किया गया. ठाणे नगर निगम आयुक्त सौरभ राव की ओर से यह पुरस्कार उपायुक्त (पर्यावरण) मधुकर बोडके, मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान और उप पर्यावरण अधिकारी विद्या सावंत ने ग्रहण किया.

ठाणे नगर निगम ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु परियोजना के तहत वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए विभिन्न पहल की हैं. इनमें 123 ई-बसें खरीदी जा चुकी हैं. अन्य 160 ई-बसों के लिए निविदा अंतिम चरण में है. साथ ही, उपChief Minister हरित ठाणे योजना के तहत ठाणे नगर निगम क्षेत्र में दो लाख तक पेड़ लगाए गए हैं. इसमें मियावाकी वृक्षों का रोपण भी शामिल है. ठाणे में निर्माण स्थलों पर नियमित रूप से धूल नियंत्रण किया जा रहा है. साथ ही, प्रमुख सड़कों की सफाई के लिए यांत्रिक सफाई पद्धति का भी उपयोग किया जा रहा है. धूल प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में विभिन्न स्तरों पर जागरूकता फैलाई जा रही है और यह देखा गया है कि इस सम्मान के लिए ठाणे में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें