मंडी, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल निर्माता डॉक्टर यशवंत परमार की 119 वीं जयंती पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उन्हें याद करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि हिमाचल के निर्माण में डॉक्टर परमार की अविस्मरणीय भूमिका है। हिमाचल के विकास, हिमाचल की संस्कृति, परंपरा और हिमाचलीयत को संजोने और संवारने में उनका योगदान अद्वितीय है। उनकी दूरदर्शिता ने न सिर्फ हिमाचल के एक पूर्ण राज्य के सपने को साकार किया अपितु हिमाचल की संस्कृति और विरासत को संजोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का हिमाचल प्रदेश ऋणी रहेगा।
जयराम ठाकुर में कुमार सैन में हुए हादसे में बल्ह निवासी जेसीबी ऑपरेटर दिनेश कुमार और बाली चौकी में हुए हादसे में टिप्पर चालक हेमराज के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि शिमला के कुमारसैन में सड़क खोलते समय हुए हादसे में जिला मण्डी के बल्ह निवासी जेसीबी ऑपरेटर दिनेश कुमार की मृत्यु अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुई। इसी तरह बालीचौकी के परजौली (नौणा) में लोक निर्माण विभाग के टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मण्डी सदर निवासी चालक हेमराज की दुःखद मृत्यु हो गई और उनके सहयोगी कश्मीर सिंह घायल हो गए थे। आपदा ग्रस्त लोगों को राहत प्रदान करने के लिए दोनों लोगों ने बहादुरी से काम करते हुए अपनी जान दी है। ऐसे कर्मवीरों को शत-शत नमन है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। अपनी नाकामी छुपाने के लिए सरकार बार-बार पत्रकारों पर मुकदमे लाद रही है। कोई भी बात सरकार को ठीक ना लगे तो सरकार उसे सुधारने की बजाय पत्रकारों पर सीधे मुकदमे लाद कर उन्हें डराना चाहती है। सरकार का यह तानाशाही पूर्ण रवैया ठीक नहीं है। इस तरीके से सरकार और सिस्टम को आईना दिखाने वाले लोगों पर बार-बार मुकदमा करके सरकार अपनी नाकामी नहीं छुपा सकती है। इस मामले में मुख्यमंत्री को दखल देना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
5 अगस्त को खुलेंगे भाग्य के द्वार! मेष, मिथुन, तुला राशि को मिल सकता है करियर, धन और प्रेम में बड़ा लाभ, पढ़े सभी राशियों का भविष्यफल
ˈऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनाया हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर
ˈट्रेन की पटरी के बीच क्यों डाले जाते हैं पत्थर, आपको भी नहीं पता होगा इसका कारण
ˈहर शख्स की चार पत्नियां होती है साथ सिर्फ चौथी वाली देती है जानें इसका गहरा रहस्य
ˈ20 सालों की कोशिश कुछ यूं रंग लाई, एक झटके में शख्स पा गया 40 लाख से अधिक की रकम