– शोकाकुल परिजन से मिलकर दी सांत्वना
भोपाल, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . प्रदेश के Chief Minister डॉ. मोहन यादव Monday को नरंसिहपुर जिले के गोटेगांव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निवास पहुंचे और उनकी माताजी यशोदा पटेल के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त की. Chief Minister डॉ. यादव ने दिवंगत यशोदा पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. Chief Minister ने दुख की इस कठिन घड़ी में शोकाकुल पटेल परिवार से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी.
Chief Minister डॉ. यादव ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत माताजी से पूर्व में भेंट हुई थी. किसी के भी जीवन में मां की कोई प्रतिपूर्ति नहीं हो सकती है. मंत्री प्रहलाद एवं परिजनों ने माताजी की हर जरूरत का हमेशा ध्यान रखा. माताजी का आशीर्वाद सदैव हम सबको मिलता रहा है. Chief Minister डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान करने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि Madhya Pradesh सरकार और वे स्वयं व्यक्तिगत रूप से दु:ख की इस घड़ी में पटेल परिवार के साथ हैं. Chief Minister डॉ. यादव ने कहा कि दिवंगत माताजी सादा जीवन, उच्च विचार की प्रतिमूर्ति थीं. उन्होंने धर्मपरायण और सात्विक जीवन जिया. उनके आचार-विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.
इस दौरान स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, विधायक महेन्द्र नागेश, वरिष्ठ समाजसेवी मुलायम सिंह पटेल, सरदार सिंह पटेल, पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, कमिश्नर जबलपुर धनंजय सिंह भदौरिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे.
गौरतलब है कि यशोदा पटेल पिछले एक हफ्ते से बीमार थीं और जबलपुर के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां sunday देर रात 88 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. Monday को अंतिम यात्रा गोटेगांव स्थित निज निवास से मुक्तिधाम के लिए निकली, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
लेह शहर में सात घंटे के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील, एक हफ्ते बाद मिली राहत
उत्तराखंड: 'नकल जिहाद' के आरोप से सीबीआई जांच तक, युवाओं के आंदोलन के बाद बैकफ़ुट पर आए सीएम धामी
Asia Cup 2025 Trophy Controversy : अभी भी नहीं सुधरे पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी, भारत को एशिया कप ट्रॉफी लौटाने के लिए रखी शर्त
Post Office Monthly Income Scheme: 1500 हर महीने की गारंटी! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम ने मचा दी धूम!
दवाओं से ज्यादा असरदार 'हल्की सैर', जान लें टहलने का सही तरीका