– सोमवार देर रात भोपाल समेत कई जिलों में हुई बारिश
भोपाल, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में थमा बारिश का दौर एक बार फिर से एक्टिव होगा। नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन सक्रिय होने के चलते मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार देर रात भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज मंगलवार को जबलपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। इससे पहले सोमवार को इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हुई। इंदौर में तो सड़कों पर पानी भर गया।
मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से अगले चार दिन तक भारी बारिश का दौर रहने वाला है। वहीं, मानसून ट्रफ लाइन भी एक्टिव है। दूसरी ओर, 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया (दम दबाव का क्षेत्र) सक्रिय हो रहा है। इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा। आज मंगलवार को जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा देवास और सीहोर में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 24 घंटे में 4 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 20.7 इंच बारिश हो चुकी है। तीन जिले- निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में तो कोटा पूरा हो चुका है। इन जिलों में सामान्य से 15 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। वहीं, ग्वालियर समेत 5 जिलों भी बेहतर स्थिति में है। यहां 80 से 95 प्रतिशत तक बारिश हो चुकी है। दूसरी ओर, इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे पीछे है। इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बुरहानपुर और आगर-मालवा में 10 इंच से भी कम पानी गिरा है।
सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। इंदौर में तेज बारिश की वजह से सड़कें डूब गईं। तीन इमली चौराहे पर ज्यूपिटर हॉस्पिटल के पहले सर्विस रोड पर भी पानी भर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी हुई। मौसम विभाग ने यहां 19 मिमी यानी, पौन इंच बारिश दर्ज की। सिवनी में भी इतनी ही बारिश हुई। उमरिया, बालाघाट के मलाजखंड, खजुराहो और मंडला में आधा इंच पानी गिरा। सागर में भी हल्की बारिश हुई। इसी तरह मंडला, अनूपपुर, सिवनी, डिंडौरी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बैतूल, उमरिया, उज्जैन, हरदा, बड़वानी, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, शहडोल, श्योपुर, विदिशा, सीहोर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सिंगरौली आदि जिलों में भी मौसम बदला रहा। 23-24 जुलाई को भी प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Rajasthan: जूली ने सूचना का अधिकार अधिनियम को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र, इस धारा को तत्काल प्रभाव निरस्त करने की कर डाली मांग
एकता कपूर संग फिर से काम करना चाहती हैं अंजुम फाकिह, बोलीं- 'मैं उनकी फैन'
Rashifal 23 july 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा शुभ, व्यापार में बन रहे अनायास लाभ के योग, करनी पड़ सकती हैं यात्रा, जाने राशिफल
जगदीप धनखड़ पर कांग्रेस की नरमी के पीछे की रणनीति क्या है?
कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा देने से इनकार